अशोक विहार रामलीला कमेटी का होली मिलन । Ashok Vihar Ramlila Committee Holi Milan | Delhi Darpan TV

10811 views

रामलीला का मतलब सिर्फ किरदारों का मंचन और मनोरंजन ही नहीं होता बल्कि समाज को सही और गलत का फर्क समझाना भी होता है....
अशोक विहार फेज़ 1 की रामलीला कमिटी कुछ ऐसा ही नज़ारा पेश करती आई है....मंच के ऊपर भी और मंच के पीछे भी....ये एक ऐसी कमेटी
है जो रामलीला का अद्भुत नज़ारा पेश करती है...साथ ही मंच के पीछे से समाज को जोड़ने के साथ साथ जनकल्याण के लिए भी अग्रसर रहती
है....होली के पावन पर्व पर भी इस कमिटी ने कुछ ऐसा खूबसूरत मंज़र पेश किया....मानो ब्रज साक्षात अशोक विहार के महाराजा अग्रसेन भवन
के मंच पर ही समाहित हो गया हो....इस होली मिलन समारोह के पीछे कमेटी का मकसद क्या है, ये प्रधान जी से ही जानते हैं....
इस होली मिलन समारोह में लोगों ने जमकर ठुमके ही नहीं लगाए, बल्कि रंगों की इस बेला में अपने बालों को रंगना भी नहीं छोडा...जी
हाँ...बच्चों से लेकर बड़ों ने भी यहाँ पर तरह तरह के रंगबिरंगे और और दिलचस्प हेयर विग लगाए....मानों बड़ी-बड़ी संस्थाओं के बड़े-बड़े पदाधिकारी
अपने बड़प्पन को कुछ देर के लिए भूलकर बच्चे बन गये हों....यहाँ पर गाने-बजाने से पहले कवि सम्मलेन भी रखा गया और इस सम्मलेन में क्या
कुछ हुआ, ये बता रहे है इस कमेटी के कोषाध्यक्ष.

You may also like

Vlogs Video

Commedy Video