एंकर- केंद्र से अधिकारों की लड़ाई में आज दिल्ली सरकार को बड़ा झटका लगा है...हाईकोर्ट ने सुनवाई में कहा कि पुलिस, जमीन और कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों मे आखिरी फैसला केंद्र ही करेगा...यानी दिल्ली पर केंद्र का अधिकार है और रहेगा..आईए देखते है ये रिपोर्ट
Vo- दिल्ली का बॉस कौन...इस सवाल को लेकर जारी तकरार के बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका दिया है...कोर्ट ने साफ कर दिया है कि एलजी ही दिल्ली के प्रशासक हैं और दिल्ली सरकार उनकी मर्जी के बिना कानून नहीं बना सकती...आर्टिकल 239 AA का ज़िक्र करते हुए कोर्ट ने कहा...कि अधिकारों की इस लड़ाई में एलजी ही दिल्ली के असली बॉस है
कोर्ट ने नौ याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान ये फैसला सुनाया...दरअसल पिछले साल केजरीवाल और एलजी कई मुद्दों को लेकर सामने सामने रहे...और ये लड़ाई इसलिए हुई क्योंकि एलजी ने केजरीवाल सरकार के फैसलों को या तो रद्द कर दिया या फिर मानने से मना कर दिया.
Watch DBLIVE | 5 August 2016 | L-G Najeeb Jung is the boss in Delhi: HC tells AAP govt With HD Quality.