आप में बड़ी बगावत । AAP workers protest against party, burn AAP caps and posters

1018 views

दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओ ने अपनी आम आदमी पार्टी की टोपियां आग में जलाकर पार्टी छोड़ी दी .. ये लोग स्थानीय विधायक पर टिकट बंटवारे को लेकर जातिवाद का आरोप लगा रहे थे ... बुराड़ी विधानसभा में एडवोकेट बसन्त कुमार आम आदमी पार्टी से शुरुआत से जुड़े थे और पार्टी की हर मोर्चे पर मदद कर रहे थे .. इनके साथ बड़ी तादाद में ये आम आदमी पार्टी के ही कार्यकर्ता है और सभी ने आम आदमी पार्टी की टोपियां भी लगाई है और ये दावा कर रहे है कि आज ये सब आम आदमी पार्टी छोड़ रहे है और अपना अलग से निर्दलीय प्रत्यासी चुनाव में खड़ा करेंगे और आम आदमी पार्टी को वोट नही देंगे ... इनमे गुस्सा इतना था की इन्होंने आम आदमी पार्टी की अपनी टोपियां जला दी .. इन्ही टोपियों को लगाकर ,ये आम आदमी पार्टी का प्रचार करते थे पर पार्टी में भाई भतीजावाद और जातिवाद का आरोप लगाकर इन्होंने आज टोपियां जला दी और आम आदमी पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है .. . एडवोकेट बसन्त कुमार का कहना है कि वे आम आदमी पार्टी में पूर्वांचल मोर्चे में उपाध्यक्ष रहे हैं साथ में और भी कई जिम्मेदारियां इन्होंने निभाइ है और आज ये आम आदमी पार्टी की टोपियां लगी भीड़ लेकर आये है और दावा कर रहे है की ये आम आदमी पार्टी के वर्कर है और आज पार्टी छोड़ रहे है.

You may also like

News Video

Vlogs Video