सरस्वती विहार वार्ड नंबर 65 से भाजपा के नवनिर्वाचित निगम पार्षद नीरज गुप्ता के कार्यालय का उद्घाटन पूरे विधि विधान के साथ हुआ....यह कार्यालय क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए खोला गया है....पार्षद नीरज गुप्ता का कहना है कि क्षेत्र के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
नीरज गुप्ता क्षेत्र में पिछले करीब 3 दशक से लोगों सेवा में जुटे रहे हैं...वहीं दिल्ली नगर निगम चुनाव 2017 में वह बीजेपी की टिकट से पार्षद भी बन चुके हैं.... क्षेत्र के लोगों को नीरज गुप्ता ये भी विश्वास दिला रहे हैं....कि अब उन्हें किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा...और उन्हीं की सुविधा के लिए सेवा कार्यालय खोला जा रहा है.....ऐसे में देखना यह होगा कि क्षेत्र के लोगों की उम्मीद और जरुरतों पर पार्षद नीरज गुप्ता कितना खरे उतरते हैं..
सरस्वती विहार वार्ड नंबर 65 से भाजपा के नवनिर्वाचित निगम पार्षद नीरज गुप्ता के कार्यालय का उद्घाटन पूरे विधि विधान के साथ हुआ....यह कार्यालय क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए खोला गया है....पार्षद नीरज गुप्ता का कहना है कि क्षेत्र के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
नीरज गुप्ता क्षेत्र में पिछले करीब 3 दशक से लोगों सेवा में जुटे रहे हैं...वहीं दिल्ली नगर निगम चुनाव 2017 में वह बीजेपी की टिकट से पार्षद भी बन चुके हैं.... क्षेत्र के लोगों को नीरज गुप्ता ये भी विश्वास दिला रहे हैं....कि अब उन्हें किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा...और उन्हीं की सुविधा के लिए सेवा कार्यालय खोला जा रहा है.....ऐसे में देखना यह होगा कि क्षेत्र के लोगों की उम्मीद और जरुरतों पर पार्षद नीरज गुप्ता कितना खरे उतरते हैं.
News video | 972 views
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 67वें जन्मदिन के अवसर पर देशभर में तरह - तरह के कार्यकर्मो का आयोजन किया जा रहा है | आज ही से भाजपा का स्वच्छता सेवा अभियान 'स्वच्छता ही सेवा है ' भी शुरू हो रहा है | यह अभियान आज से शरू होगा और 2 अक्टूबर तक चलेगा |
इस अवसर पर दिल्ली के सरस्वती विहार वार्ड से निगम पार्षद श्री नीरज गुप्ता ने भी स्वछता अभियान की शुरुवात की | पश्चिम विहार और वेस्ट एन्क्लेव क्षेत्र में नीरज गुप्ता ने जाकर निरक्षण तो किया ही, साथ ही साथ स्वयं सफाई और स्वछता कार्यो में हाथ भी बढ़ाया |
नीरज गुप्ता का कहना की लोग कहते है स्वच्छता देखनी है तो पेरिस जाओ, मैं कहता हु वेस्ट एन्क्लेव में आओ | नीरज गुप्ता का कहना है की उन्होंने अपने क्षेत्र को जीरो गार्बेज क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया है |
क्षेत्र के निवासी भी उनके कार्यो से बेहद खुश है | उनका कहना है की जब से नीरज जी निगम पार्षद बन के आये है, तब से पुरे क्षेत्र में सफाई आदि कार्यो को पुरजोर तरीके से सम्पन कर रहे है | सभी ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाये दी |
News video | 958 views
ये चारों ओर पसरा सन्नाटा....जगह-जगह बिखरे....टूटे-फूटे सामान....और मलबे में तब्दील ये ढांचा....ये तस्वीर हैं सरस्वती विहार स्थित मित्र विहार अपार्टमेंट के पास.... पिछले करीब चार दशक से हिन्दू आस्था के प्रतीक रहे भगवान शिव के मंदिर का....करीब 250 सौ गज में फैले शिव मंदिर का ये हर्ष कोई अपराधिक तत्व या किसी अन्य समुदाय के लोग नहीं....बल्कि भारी सुरक्षाबलों की मौजूदगी में दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों ने बिना किसी पूर्व सूचना के....रात के अंधेरे में किया....इतना ही नहीं सुरक्षाबलों ने सोसायटी के सारे गेट भी बंद कर दिये.....डीडीए की इस कार्रवाई को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है...लोगों का कहना है कि हर कीमत पर उन्हें उनका भगवान और मंदिर चाहिए।
मंदिर के पंडित गोविन्द प्रसाद डीडीए की इस कार्रवाई से काफी दुखी हैं...पंडित का कहना है कि डीडीए के कर्मचारी और सुरक्षाबलों ने जिस तरह से....मंदिर, भगवान और उनके साथ बर्ताव किया है ...ऐसा तो कोई आक्रमणकारी भी नहीं करता।
वहीं क्षेत्र के पार्षद नीरज गुप्ता ने कहा कि वह हिन्दुओं के आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे...और वह हर कीमत पर प्राचीन शिव मंदिर दोबारा बनवा कर रहेंगे।
सरस्वती विहार में डीडीए के कर्मचारी प्राचीन शिव मंदिर को तोड़ चुके हैं.... इलाके के लोगों में काफी रोष भी है....और वे सरकार, राज्यपाल और प्रशासन से गुहार भी कर रहे हैं.
News video | 620 views
Watch Darpan Fatafat - Delhi Darpan Tv Top Breaking News || Delhi Darpan TV With HD Quality
News video | 147042 views
Watch Darpan Fatafat - Delhi Darpan Tv Top Breaking News || Delhi Darpan TV With HD Quality
News video | 321440 views
Watch Darpan Fatafat - Delhi Darpan Tv Top Breaking News || Delhi Darpan TV With HD Quality
Entertainment video | 257268 views
Watch Darpan Fatafat - Delhi Darpan Tv Top Breaking News || Delhi Darpan TV With HD Quality
News video | 260110 views
अगर आप प्रॉपर्टी डीलर हैं तो आप भी इस हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग गैंग के शिकार हो सकते हैं। जी हाँ , बुआ , फूफा और भतीजी की एक ऐसी तिकड़ी जो दिल्ली में घर की तलाश करते हैं लेकिन प्रॉपर्टी डीलर इनका बलात्कार कर देता है --- और उसके बाद पैसे ले दे कर ये मामला रफा दफा करने की बात करते हैं।
दरअसल ये कहानी है देश की राजधानी दिल्ली में तेज़ी से बढ़ रहे हनी ट्रैप गिरोह की। देखें पूरी रिपोर्ट।
ताज़ा मामला बाहरी दिल्ली के अमन विहार का है --- जहाँ राकेश गुप्ता नाम के प्रॉपर्टी डीलर पर अप्रैल 2018 में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था। लेकिन मामला दर्ज होने के हफ्ते दिन के भीतर ही राकेश गुप्ता के पास पैसों की डिमांड के लिये कॉल्स आनी शुरू हो गई।
कभी ये कॉल पीड़ित लड़की का मुंहबोला फूफा करता ,
तो कभी उसके लोग और वो खुद आरोपी राकेश गुप्ता से मिल कर पैसों की डिमांड करते।
मामला दर्ज करवाने के बाद भी पीड़िता और उसके फूफा राजकुमार पांडेय ने राकेश गुप्ता को मिलने के लिये पहाड़गंज बुलाया --- और पैसों की डिमांड की।
ये पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं की किस तरह राकेश गुप्ता पांडेय और लड़की के साथ खड़े हैं और लड़की को देने के लिये पैसे गईं रहे हैं।
दूसरी तस्वीर में लड़की पैसे ले कर निकल लेती है। अब तक ये ब्लैकमेलर तिकड़ी -- आरोपी राकेश गुप्ता से लगभग एक लाख पच्चीस हजार रुपये वसूल चुकी है --- जबकि इनकी डिमांड एक फ्लैट और दस लाख कैश की है।Watch Honey Trap Racket Continues to Haunt Businessmen in Delhi || Aman Vihar Outer Delhi || Delhi Darpan With HD Quality
News video | 54123 views
श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर अशोक विहार फेस 3 के दीप इन्क्लेव में .....आम आदमी पार्टी के हारे हुए पार्षद उम्मीदवार हरिंदर पाल सिंह उर्फ काला भाई ने लंगर का आयोजन किया...इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के मुखिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे....इस दौरान अरविंद केजरीवाल कई पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ फोटो भी खिंचवाते नजर आये.....ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने से स्पष्ट होने लगा है कि पार्टी नेताओं की किड़किड़ी झेल रहे केजरीवाल... अब जनता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने का कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहते.
News video | 1706 views
जहाँ एक तरफ पूरा देश रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने में व्यस्त है वहीँ खाकी वर्दी में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने में व्यस्त। ऐसे में दिल्ली के प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन में स्थानीय महिलाओं ने त्यौहार के दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।
राखी और मिठाइयों से सजी थाल और खाकी वर्दी में बैठे भाइयों की कतार। ये नजारा है रोहिणी जिला के प्रशांत विहार थाने का , जहाँ स्थानीय महिलाओं ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के कलाइयों पर राखी बाँध कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।
महिलाओं का कहना था की दिल्ली पुलिस उनकी सुरक्षा में चौबीस घंटे तत्पर रहती है , और जो पुलिसकर्मी ड्यूटी की वजह से अपनी बहनों के पास नहीं जा सके उनके लिये ये महिलायें बहन बन कर थाने पहुँची हैं।
News video | 16989 views
মানুহৰ জীৱনৰ ধৰ্ম আৰু কৰ্ম কিহৰ দ্বাৰা পৰিচালিত হয়?
Vlogs video | 1291 views
ভগৱান শ্ৰীকৃষ্ণৰ জীৱন দৰ্শনৰ পৰা আমি কি কি কথা শিকা উচিত?
Vlogs video | 1314 views
চুতীয়া শব্দৰ উৎপত্তি আৰু চুতীয়া সকলৰ ইতিহাস
Vlogs video | 1114 views
Neel Akash live music show 2024 Rongali Bihu || Asin Ayang mane ki? ||
Vlogs video | 1361 views