Outer Delhi Crime News : बहादुर लड़की ने किया बदमाशों का मुकाबला | Delhi Darpan TV

879 views

दिल्ली में महिलाओं की सेफ्टी की चर्चा कई बार सदन उठ चुकी है और कई बार इसके लिए रणनीतियां भी बन चुकी है लेकिन जमीनी हकीकत अभी वहीं की वहीं है। जी हां दिल्ली में फिर से एक महिला के साथ छेड़छाड़ और उसे किडनैप करने की कोशिश का मामला सामने आया है। लेकिन लड़की की हिम्मत ने इन बदमाशों की नापाक कोशिश को नाक़ामयाब कर दिया। मामला है बाहरी दिल्ली के बुध विहार का जहां BA फर्स्ट ईयर की एक स्टूडेंट वाई ब्लॉक मंगोलपुरी से बुध विहार अपने घर पैदल जा रही थी तभी फेज-1 का जहां शाम को करीब 8 बजे एक छात्रा कॉलिज से अपने घर जा रही थी तभी नशे में धुत्त कार सवार बिगड़ैल लड़कों ने लड़की पर गंदे कंमेंट पास करना शुरु कर दिया। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने लड़की के साथ मारपीट की और उसे जबरदस्ती कार में बैठाकर किडनैप करने की कोशिश भी की। ये सब शाम को भीड़ से भरे बाजार में हो रहा था। लड़कों ने लड़की को कार के अंदर खींच लिया और थप्पड़ भी मारे। इसी बीच लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए पास की डेरी की दुकान से पनीर काटने वाला चाकू उठा लिया और साथ ही पुलिस को कॉल कर दिया इसके डर से लड़के वहां से भागने पर मजबूर हो गए।
लड़की की हिम्मत उन बदमाशों के आगे तो जीत गई लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि पुलिस अपनी हिम्मत दिखाने में लड़की से भी कमजोर दिख रही है। सेल्फ डिफेंस सीखी हुए लड़की ने अपनी समझदारी से उस कार का नंबर भी नोट कर के पुलिस वालों को दिया बावजूद इसके पुलिस ने अभी तक उस कार को ढूंडने की कोशिश तक नहीं की। और उल्टा लड़की को आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुलेज इकट्ठा करने की सलाह दे दी है।.

You may also like

  • Watch Monu Dariyapur murdered in Gangwar I Outer Delhi crime news I Delhi Darpan TV Video
    Monu Dariyapur murdered in Gangwar I Outer Delhi crime news I Delhi Darpan TV

    दिल्ली में पिछले कुछ रोज़ से अपराध तो जैसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहा अभी 2 दिन पहले पुलिस की मोजुदगी में रोहिणी कोर्ट के बाहर सरेआम बदमाशो ने एक बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी थी इस घटना की लोग अभी चर्चा ही कर रहे थे कि रविवार रात करीब 11बजे बाहरी दिल्ली के मिया वाली नगर थाने के नेशनल मार्किट के पास बवाना का रहने वाला नामी बदमाश भूपेंद्र@ मोनू दरियापुर अपने दिल्ली पुलिस के 2 pso के साथ अपनी इस सफेद कार में बैठा था जहां रात करीब 11 बजे बाइक सवार कुछ बदमाश आये और कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी इससे पहले कि कार में बैठे पुलिस कर्मी कोई जवाबी कार्यवाही कर पाते बदमाशो ने उन्हें गोली से भून डाला ओर मोके से फरार हो गए । इस वारदात में बवाना के रहने वाले बदमाश भूपेंद्र@मोनू, दिल्ली पुलिस के asi विजय सिंह और रोहिणी के एक अन्य युवक अरुण की मौत हो गयी जबकि एक अन्य पुलिस कांस्टेबल कुलदीप घायल हो गया । जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

    News video | 11159 views

  • Watch Outer Delhi Crime News : किराड़ी में बदमाश बहू से ख़ौफ़ में परिवार | Delhi Darpan TV Video
    Outer Delhi Crime News : किराड़ी में बदमाश बहू से ख़ौफ़ में परिवार | Delhi Darpan TV

    बाहरी दिल्ली के किराड़ी में बहू के आतंक से खौफ में है परिवार ..... जी हाँ , मोबाइल फ़ोन के कैमरे में कैद इन तस्वीरों को ज़रा गौर से देखिये। किस तरह एक बुजुर्ग महिला पर बेरहमी से टूट पड़ती है ये महिला।
    सनक और मारपीट की ये कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती ------ ताज़ा मामला बारह जून का है जब इस महिला ने अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर परिवार की ही दो अन्य महिलाओं के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया और बहरहाल एक गर्भवती महिला लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराइ गई है।
    मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई जिसमें आप साफ़ देख सकते हैं की किस तरह हाँथों में बल्ला लिये ये महिला अपने ही परिवार की दो महिलाओं पर टूट पड़ती है --- इस पूरी हिंसक वारदात में एक युवक और अन्य महिला भी इसका साथ देते देखे जा सकते हैं।
    अब सवाल ये उठता है की आखिर एक महिला ही दूसरी महिलाओं के जान की दुश्मन क्यों बनी हुई है , उसमें भी एक आठ महीने की गर्भवती महिला के साथ इतनी बुरी तरह मारपीट ?
    दिल्ली दर्पण ने बात की इस परिवार के बुजुर्ग से , जिन्होंने इस पूरे माजरे के बारे में बताया।
    अब इस सनकी बहु से आतंकित और पीड़ित परिवार के अन्य महिलाओं से ही सुन लेते हैं उसके व्यवहार के बारे में।
    बहरहाल जिस गर्भवती महिला पर हमला हुआ वो अस्पताल में भर्ती है जहाँ लगातार उसका इलाज चल रहा है।
    बहरहाल परिजनों का आरोप है की अमन विहार थाने की पुलिस ने पूरे मामले में शिकायत दर्ज करना भी जरूरी नहीं समझा। आरोपी महिला फरार बताई जा रही है , और ये भी आरोप है की महिला और रिश्तेदार ने मिल कर घर से डेढ़ लाख रुपये की लूट को भी अंजाम दिया है।

    News video | 1126 views

  • Watch Outer Delhi Crime News : बहादुर लड़की ने किया बदमाशों का मुकाबला | Delhi Darpan TV Video
    Outer Delhi Crime News : बहादुर लड़की ने किया बदमाशों का मुकाबला | Delhi Darpan TV

    दिल्ली में महिलाओं की सेफ्टी की चर्चा कई बार सदन उठ चुकी है और कई बार इसके लिए रणनीतियां भी बन चुकी है लेकिन जमीनी हकीकत अभी वहीं की वहीं है। जी हां दिल्ली में फिर से एक महिला के साथ छेड़छाड़ और उसे किडनैप करने की कोशिश का मामला सामने आया है। लेकिन लड़की की हिम्मत ने इन बदमाशों की नापाक कोशिश को नाक़ामयाब कर दिया। मामला है बाहरी दिल्ली के बुध विहार का जहां BA फर्स्ट ईयर की एक स्टूडेंट वाई ब्लॉक मंगोलपुरी से बुध विहार अपने घर पैदल जा रही थी तभी फेज-1 का जहां शाम को करीब 8 बजे एक छात्रा कॉलिज से अपने घर जा रही थी तभी नशे में धुत्त कार सवार बिगड़ैल लड़कों ने लड़की पर गंदे कंमेंट पास करना शुरु कर दिया। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने लड़की के साथ मारपीट की और उसे जबरदस्ती कार में बैठाकर किडनैप करने की कोशिश भी की। ये सब शाम को भीड़ से भरे बाजार में हो रहा था। लड़कों ने लड़की को कार के अंदर खींच लिया और थप्पड़ भी मारे। इसी बीच लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए पास की डेरी की दुकान से पनीर काटने वाला चाकू उठा लिया और साथ ही पुलिस को कॉल कर दिया इसके डर से लड़के वहां से भागने पर मजबूर हो गए।
    लड़की की हिम्मत उन बदमाशों के आगे तो जीत गई लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि पुलिस अपनी हिम्मत दिखाने में लड़की से भी कमजोर दिख रही है। सेल्फ डिफेंस सीखी हुए लड़की ने अपनी समझदारी से उस कार का नंबर भी नोट कर के पुलिस वालों को दिया बावजूद इसके पुलिस ने अभी तक उस कार को ढूंडने की कोशिश तक नहीं की। और उल्टा लड़की को आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुलेज इकट्ठा करने की सलाह दे दी है।

    News video | 879 views

  • Watch Outer Delhi crime News : अमन विहार में
    Outer Delhi crime News : अमन विहार में 'आप' निगम पार्षद पर हमला , बाल बाल बचे | Delhi Darpan TV

    किराड़ी क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद सुरजीत पवार पर कुछ बदमाशों ने उस वक़्त हमला कर दिया जब वो किराड़ी से बवाना की ओर जा रहे थे । बतौर निगम पार्षद कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर हमला बोल दिया और शीशे तोड़ डाले । जिसके बाद पार्षद और उनके लोगों ने गाड़ी रोक कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की ।
    गनीमत है कि निगम पार्षद के लोगों ने तीन चार बदमाशों में से दो को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया । अब ये हमला रोड रेज है या आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद के खिलाफ कोई साजिश ये निगम पार्षद ही बता रहे हैं ।
    हमला किसने किया और हमले के पीछे क्या मकसद था , बहरहाल ये साफ नहीं हो पाया है । बहरहाल पकड़े गये दो बदमाश पुलिस हिरासत में सौंप दीये गये हैं ।
    निगम पार्षद ने हमले के बाद पुलिस प्रोटेक्शन की माँग भी की है ।
    हमला उस वक़्त हुआ जब आप निगम पार्षद बवाना उपचुनाव में प्रचार प्रसार के लिये अपने क्षेत्र किराड़ी से बवाना की ओर जा रहे थे । क्या ये एक राजनीतिक साजिश है या रोड रेज का मामला ?
    बहरहाल पुलिस पकड़े गये दोनों युवकों से पूछ ताछ कर रही है और जाँच के बाद ही असली मामला सामने आ सकेगा ।

    News video | 1208 views

  • Watch Delhi Police को है इस कलयुगी बेटे की तलाश || Outer District Narela Crime News || Delhi Darpan TV Video
    Delhi Police को है इस कलयुगी बेटे की तलाश || Outer District Narela Crime News || Delhi Darpan TV

    इस तस्वीर को ध्यान से देखिये --- क्योंकि यही है वो कलयुगी बेटा जिसने अपनी ही माँ पर फरसे से वार कर उसे जान से मारने की कोशिश की थी। दिल्ली पुलिस को इस शख्स की तलाश है। इसका नाम जयदेव उर्फ़ कुशल है और ये बाहरी दिल्ली के घोघा गाँव का रहने वाला है।
    मामला बाहरी दिल्ली के नरेला थाने का है। घोघा गाँव में रविवार सुबह इस कलयुगी बेटे ने अपनी ही माँ और भाई को जान से मारने की कोशिश की और उसके बाद फरार हो गया।
    घायल महिला कमलेश को सबसे पहले पूठ स्थित महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
    कमलेश की हालत गंभीर बनी रही जिसके बाद उन्हें बालाजी एक्शन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
    ये घायल महिला का छोटा बीटा नितेश है ---- इसके बड़े भाई कुशल और पूरे मामले में आरोपी ने इस पर भी जानलेवा हमला किया था लेकिन ये बच गए। हालांकि इनको कई चोटें आई हैं और इनका हाथ भी टूट गया है।Watch Delhi Police को है इस कलयुगी बेटे की तलाश || Outer District Narela Crime News || Delhi Darpan TV With HD Quality

    News video | 1301 views

  • Watch Outer Delhi Crime : नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने बाइक सवार को कुचला , मौत  | Delhi Darpan TV Video
    Outer Delhi Crime : नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने बाइक सवार को कुचला , मौत | Delhi Darpan TV

    दिल्ली में फिर बरपा रफ्तार का कहर..तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने दुपहिया वाहन KTM बाइक सवार दो युवकों को मारी जोरदार टक्कर दोनों युवकों की हालत गम्भीर बाइक के हुए टुकड़े टुकड़े और गुसाईं भीड़ ने की कार में तोड़फोड़ शराब के नशे में पुलिस कर्मी चला रहा था कार।
    मामला बाहरी दिल्ली के मंगोल पुरी का है जहा 2 बाइक सवार युवक शकूरपुर से अपने घर मंगोल पुरी की तरफ आ रहे थे तभी अचानक सामने आयी स्विफ्ट कार से जबरदस्त टक्कर हो गयी जिसमे जॉनी 25 साल और अमित 17 साल को गम्भीर चोट आयी है जिन्हें तुरन्त नजदीकी भगवान महावीर हॉस्पिटल ले जाया गया वहा से उन्हें सफदर जंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया जहा दोनों युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है जिसमे सुबह युवक अमित ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।उसकी मृत्यु हो गयी है।परिजनों की माने तो कार चालक कोई पुलिसकर्मी है जिसके चलते पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है कार चालक कोई पुलिसकर्मी बताया जा रहा।
    गुस्साई भीड़ ने कार में तोड़फोड़ की कार में शराब की बोतल और दिल्ली पुलिस की फाइल और कुछ दस्तावेज व् एक पुलिस कैप मिली है। जिससे प्रतीत होता है कि कार चालक कोई पुलिस कर्मी रहा होगा आरोपी कार चालक शराब के नशे में धुत था कार चालक फरार है जिसमे गुसाईं भीड़ ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस महकमा आरोपी कार चालक को बचाने का प्रयास कर रही है।फ़िलहाल पुलिस ने कार व् बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है और तफ्तीश कर कार चालक का पता लगाने में जुट गयी है और साथ ही ये भी जाँच कर रही है कि वह कोई पुलिसकर्मी है या फिर कोई और अब देखने वाली बात ये होगी पुलिस सही आरोपी को कब तक अपनी गिरफ्त में लेगी

    News video | 1113 views

  • Watch Darpan Fatafat - Delhi Darpan Tv Top Breaking News || Delhi Darpan TV Video
    Darpan Fatafat - Delhi Darpan Tv Top Breaking News || Delhi Darpan TV

    Watch Darpan Fatafat - Delhi Darpan Tv Top Breaking News || Delhi Darpan TV With HD Quality

    News video | 321436 views

  • Watch Darpan Fatafat - Delhi Darpan Tv Top Breaking News || Delhi Darpan TV Video
    Darpan Fatafat - Delhi Darpan Tv Top Breaking News || Delhi Darpan TV

    Watch Darpan Fatafat - Delhi Darpan Tv Top Breaking News || Delhi Darpan TV With HD Quality

    Entertainment video | 257265 views

  • Watch Darpan Fatafat - Delhi Darpan Tv Top Breaking News || Delhi Darpan TV Video
    Darpan Fatafat - Delhi Darpan Tv Top Breaking News || Delhi Darpan TV

    Watch Darpan Fatafat - Delhi Darpan Tv Top Breaking News || Delhi Darpan TV With HD Quality

    News video | 260091 views

  • Watch Darpan Fatafat - Delhi Darpan Tv Top Breaking News || Delhi Darpan TV Video
    Darpan Fatafat - Delhi Darpan Tv Top Breaking News || Delhi Darpan TV

    Watch Darpan Fatafat - Delhi Darpan Tv Top Breaking News || Delhi Darpan TV With HD Quality

    News video | 147040 views

Vlogs Video

Commedy Video