फ्रेंच फ्राईज़ बनाने का सबसे आसान तरीका-/ Crispy French Fry Recipe-/HOW TO MAKE FRENCH FRY

7593 views

मार्केट जैसे फ्रेंच फ्राई घर पर बनाएं-- फ्रेंच फ्राई अपने घर पर बनाने के लिए सबसे पहले दो आलू को लेकर उसे अच्छी तरह से पानी से साफ कर ले उसके बाद छिलका उतारकर लंबाई में उसे काट लीजिए और फिर एक बाउल में डालकर उसको दोबारा से अच्छी तरीके से साफ कर लीजिए इसके बाद आलू के टुकड़ों को सूखे कपड़े से अच्छी तरह सुखा लीजिए पोछने के बाद आलू को एक बाउल में रख लीजिए जिसमें स्वाद अनुसार नमक और करीब एक चम्मच अरारोट मिलाइए नमक और अरारोट मिले आलू को अच्छी प्रकार से हिला लीजिए जिससे दोनों चीजें सही से मिल जाए इसके बाद एक कढ़ाई में तेल गर्म करिए और धीरे-धीरे आलू को फ्राई करने के लिए कढ़ाई में डालिए आलू को तब तक फ्राई करिए जब तक वह ब्राउन ना हो जाए उसके बाद करारी फ्रेंच फ्राई प्लेट में सजाई है और खुद खाइए और बच्चों को भी खिलाइए - अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई विधि समझ आई और वीडियो अच्छी लगी तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर करिए साथी लाइक और कमेंट भी करिए और यह भी बताइए कि अगली वीडियो में हम कौन सी वेजिटेबल डिश बनाने की वीडियो डालें


Watch फ्रेंच फ्राईज़ बनाने का सबसे आसान तरीका-/ Crispy French Fry Recipe-/HOW TO MAKE FRENCH FRY With HD Quality.

You may also like

Vlogs Video

Cooking Video