DB LIVE | 09 OCTOBER 2016 | Indian Army carried out surgical strike across LoC in 2011

1020 views

POK में भारतीय सेना की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के जहां एक तरफ सबूत मांगे जा रहे हैं, तो वहीं अब UPA सरकार के कार्यकाल के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक होने का दावा किया जा रहा है।
..द हिंदू अखबार ने 2011 की सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े दस्तावेजों का हवाला देते हुए लिखा है कि भारत और पाकिस्तान ने 2011 में क्रॉस बॉर्डर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। इस दौरान कुल 13 सैनिक मारे गए थे। हालांकि पाकिस्तान दो भारतीय सैनिकों के सिर को अपने साथ ले गया था, जबकि जवाब में तीन पाकिस्तानी सैनिकों के सिर भारतीय सैनिक अपने साथ ले आए थे। इसे हमले को तब अंजाम दिया गया, जब पाकिस्तान ने कुपवाड़ा के गुगालधर चोटी में आर्मी पोस्ट पर हमला किया था, जिसमें 6 भारतीय जवान शहीद हुए थे। हालांकि कुपवाड़ा बेस के मुखिया रहे रिटायर्ड मेजर जनरल एसके चक्रवर्ती ने इस सर्जिकल स्ट्राइक की पुष्टि की है, लेकिन ज्यादा बताने से साफ इनकार कर दिया है। 48 घंटों तक चले इस सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सैनिकों ने पीओके में पाक की पुलिस चौकी के पास लैंड माइंस भी बिछाए थे। इस पूरी कार्रवाई को ऑपरेशन जिंजर का नाम दिया गया था।

Watch DB LIVE | 09 OCTOBER 2016 | Indian Army carried out surgical strike across LoC in 2011 With HD Quality.

You may also like

News Video

Commedy Video