DBLIVE | 13 October 2016 | Neil Nitin Mukesh gets engaged to Rukmini Sahay

1139 views

जॉनी गद्दार' और 'वजीर' जैसी फिल्मों में काम करने वाले नील नितिन मुकेश जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जी हां, इस एक्टर ने दहशरे पर सगाई कर ली। नील की होने वाली पत्नी मुंबई की रूकमणी सहाय है। सगाई के इस खास मौके पर नील ने काली शेरवानी पहनी थी। वहीं रुक्मणी ट्रेडिश्नल लुक में पिंक और ब्लू लहंगे में काफी खूबसूरत दिख रही थीं..इस मौके पर नील के करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही मौजूद थे...बताया जा रहा है कि नील और रूकमड़ी का परिवार एक दूसरे को पहले से जानता था..और दोनों के परिवारों ने ही ये रिश्ता जोड़ा है...नील के पिता मशहूर गायक नितिन मुकेश ने बताया है कि रुकमणी की सादगी और परवरिश से पूरा मुकेश परिवार प्रभावित है। नील ने अपनी शादी के लिए लड़की की जिम्मेदारी हमें दे रखी थी। उसे यकीन था कि हम उसके लिए बेहतर साथी की तलाश करेंगे और रुकमणी में नील की पत्नी बनने के सारे गुण मौजूद हैं।

Watch DBLIVE | 13 October 2016 | Neil Nitin Mukesh gets engaged to Rukmini Sahay With HD Quality.

You may also like

Vlogs Video

Commedy Video