महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पटाखों की करीब 150 से ज्यादा दुकानों में आग लगने से हड़कंप मच गया...सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं...ये दुकानें एक बड़े मैदान में लगी हुईं थीं..बताय़ा जा रहा है कि आग पहले एक दुकान में लगी थी... जिसके बाद देखते ही देखते आग ने करीब 150 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भयंकर है कि पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया है. बताया जा रहा है कि आग से न सिर्फ दुकानें बल्कि आस-पास खड़े वाहन भी जलकर खाक हो गए हैं. बचाव कार्यों के तहत मैदान में फंसे लोगों को भी बाहर निकालने की कोशिशे की जा रही हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है. दुकानों में आग क्यों लगीं वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है
Watch DBLIVE | 29 October 2016 | Massive fire in 150 firecracker shops of Aurangabad , Maharashtra With HD Quality.