DBLIVE | 11 August 2016 | Dalits don’t need Modi’s sympathy’: Mayawati hits out at PM

1154 views

दलित उत्पीड़न के मुद्दे पर आज फिर राज्यसभा में ज़ोरदार हंगामा हुआ...बीएसपी ने इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की...बीएसपी के सांसद नारे लगाते हुए वेल में उतर आए..जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी...वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलितों पर अत्याचार के मुद्दे पर संसद में बयान दें..उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने हाल ही में जो बयान दिया था वो नुकसान की भरपाई करने’’ का प्रयास था...उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में चुनाव से पहले रोहित वेमुला और उना जैसी घटनाएं हुईं..जिनसे बीजेपी की छवि खराब हुई है.. ‘‘हमारी पार्टी चाहती है कि दलितों से सहानुभूति जताने की बजाय प्रधानमंत्री को दलितों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई पर ध्यान देना चाहिए।’’ एक तरफ बीजेपी छवि सुधारने की कोशिश में जुटी है तो दूसरी तरफ विपक्ष ने सरकार के ख़िलाफ मोर्चा खोला हुआ है...ऐसे में दलितों पर तैयार की गई सरकार की रणनीति कितनी काम आती..ये देखना फिलहाल बाकी है...देखते रहिए डीबी लाइव

Watch DBLIVE | 11 August 2016 | Dalits don’t need Modi’s sympathy’: Mayawati hits out at PM With HD Quality.

You may also like

News Video

Commedy Video