DB LIVE | 17 JAN 2017 | Mushfiqur Rahim injury hurts Bangladesh

614 views

क्रिकेट की दुनिया मे मैदान पर खिलाड़ी और चोट का पुराना नाता है। लेकिन कभी-कभी चोट काफी गंभीर हो जाती है। हाल ही में बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम जहां बाउंसर से बुरी तरह घायल हो गए, वहीं आस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग 20-20 में विकेटकीपर पीटर नेविल बुरी तरह घायल हो गए। बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्रा इकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबले के दौरान यह हादसा हुआ। बल्लेएबाज ब्रेड हॉज का बैट विकेटकीपर पीटर नेविल के मुंह पर जाकर लगा, इसके चलते उनका जबड़ा टूट गया। चोट लगते ही वे मैदान पर गिर पड़े और थोड़ी ही देर में उन्हेंे सूजन आ गई। उन्हेंा तुरंत मैदान से अस्प ताल ले जाया गया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के टॉप टी20 प्लेयर्स में शुमार हॉज अपनी टीम को जिताने की पूरी कोशिश कर रहे थे। मेलबर्न रेनेगेड ने उनके सामने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा था। ऐसे में हॉज की कोशिश बड़े शॉट खेलने की थी। 18वें ओवर की पहली गेंद श्रीलंका के थिसारा परेरा ने फेंकी। हॉज ने पूरी ताकत से ऑन साइड पर शॉट खेलने की कोशिश की। शॉट मिस टाइम हुआ लेकिन उन्होंने बल्ला इतना तेज घुमाया कि वह उनके हाथ से छूटकर मेलबर्न रेनेगेड के विकेटकीपर पीटर नेविल के जा लगा,जिससे वो घायल हो गए। तो मैदान में कभी बॉल तो कभी बल्ले से खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरे आती रहती है, लेकिन इस सब के बावजूद खिलाड़ी नई उर्जा के साथ मैदान पर उतरते हैं।

Watch DB LIVE | 17 JAN 2017 | Mushfiqur Rahim injury hurts Bangladesh With HD Quality.

You may also like

Sports Video

Vlogs Video