पूर्व बीजेपी सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष रहे सुरेश चंदेल के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस में खासा उत्साह देखा जा रहा है। हमीरपुर में पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने सुरेश चंदेल का स्वागत किया है। कौशल ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चुनावों में सुरेश चंदेल बीजेपी को हराने में अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही कौशल ने अनुराग के कांग्रेस सम्मेलनों में कुर्सियां खाली रहने वाले बयान पर कहा कि अनुराग का कुर्सियां गिनने से भला नहीं होगा और इस बार कांग्रेस का प्रत्याशी जीत का परचम लहराएगा।
Watch 23 N 3 B1 Prem kaushal said Suresh Chandel will play an important role in defeating BJP With HD Quality.