Bhojpuri Film Deva 786 Muhurat Upcoming Film 2017 - आनंददेव मिश्रा

342 views

आनंददेव मिश्रा की *देवा 786* का भव्य मुहूर्त संपन्न

बॉलीवुड में उम्दा फ़िल्म निर्माण की श्रृंखला में हिन्दी फ़िल्म देवा 786 का निर्माण किया जा रहा है। वर्सेटाइल अभिनेता आनंददेव मिश्रा अभिनीत तथा बिभूति फिल्म्स प्रस्तुत एवं ए आर सिनेमा के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फ़िल्म का भव्य मुहूर्त बड़े पैमाने पर फ़िल्म जगत की जानी मानी हस्तियों के बीच हर्षोल्लास के साथ मुंबई में संपन्न किया गया। फ़िल्म के निर्माता अमरेन्द्र कुमार मिश्रा, नीलेश सखिया, सीताराम चौरसिया हैं। लेखक एवं निर्देशक राम जे पटेल हैं। सह निर्माता केशव आचार्य, सीमा संभाग, सूर्यदेव डी सिंह हैं। एच ओ पी मनोज विश्वकर्मा तथा प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फ़िल्म देवा 786 हर वर्ग कर दर्शकों को ध्यान में रखकर निर्मित की जा रही है। फ़िल्म में नायक की टैग लाईन *ना मैं हिन्दू हूँ, ना मैं मुसलमान हूँ! मैं एक सच्चा इंसान हूँ!!* उम्मीद है यह टैग लाईन हर किसी के जुबान पर चढ़कर बोलेगा। फ़िल्म में केन्द्रीय भूमिका में आनंददेव मिश्रा हैं। शेष अन्य कलाकारों का चयन जारी है, जिनकी जानकारी अतिशीघ्र दी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि वर्सेटाइल अभिनेता आनंददेव मिश्रा का जन्मदिन भी 9 जून को आता है। फ़िल्म मुहूर्त के साथ-साथ उनके जन्मदिन का केक काटकर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी गई तथा आये हुए सभी अतिथियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य व कामयाबी की कामना की। फ़िल्म के रूप में उनके जन्मदिन का यादगार तोहफ़ा दिया गया है। आनंददेव मिश्रा कहते हैं कि *एक दिन पहले निर्देशक अमिताभ कुमार जी ने फ़िल्म दो दिल के लिए मुझे अनुबंधित करके जन्मदिन का तोहफा मुझे प्रदान किये और मेरे जन्मदिन का केक काटकर सरप्राईज दिये। आज इस फ़िल्म का धमाकेदार मुहूर्त करके मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ लम्हा बना दिये। जिसके लिए मैं सभी का आजीवन आभारी रहूँगा। अपने चाहने वालों तथा शुभचिंतकों का हमेशा शुक्रगुजार रहूँगा, जिनसे मुझे हमेशा प्रेरणा मिलती है।*

Watch Bhojpuri Film Deva 786 Muhurat Upcoming Film 2017 - आनंददेव मिश्रा With HD Quality.

You may also like

News Video

Vlogs Video