नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान से कृष्णा युवा मंडल भगेटू द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्ग हरित दिवस का आयोजन करते हुए राजकीय प्राथमिक पाठशाला भगेटू में पौधारोपण किया गया इस कार्यक्रम में पीटीए प्रधान श्रीमती अंजना कुमारी ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अपने विचार रखें और हम सबको मिलकर यह प्रयास करना है कि अधिक से अधिक बृक्षों का रखरखाव व पौधारोपण करना चाहिए l
Watch 17 AUG N 3 Maximum number of trees should be maintained and planted. With HD Quality.