रिठाला मेट्रो स्टेशन पर मोक ड्रिल का आयोजन: Rithhala Metro Station Mock Drill

1265 views

रिठाला मेट्रो स्टेशन पर मोक ड्रिल का आयोजन
रिपोर्ट-प्रभाकर राणा
देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह दिल्ली में जगह जगह प्रशासन की तरफ से आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मोक ड्रील आयोजित की गई जिमसें दिल्ली की तमाम सरकारी एजेंसियों जैसे पुलिस, दमकल, कैट्स एम्बुलेंस
CISF, सिविल डिफेंस आदि ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी क्षमता व कार्यशैली का परिचय देते हुए किसी भी अप्रिय घटना में राहत कार्य करने का डेमोस्ट्रेशन किया ।
अफरा तफरी की ये तस्वीरें दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन की हैं जहां शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे अचानक से भूकंप आने पर मैट्रो स्टेशन की लिफ्ट कोलैप्स होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और डिजास्टर मैनेजमेंट को मिली जिसके बाद तमाम सरकारी एजेंसियां जैसे पुलिस, दमकल, एबुलेंस, सिविल डिफेंस, CISF, और अन्य कई दस्ते राहत व बचाव कार्य के लिए घटना स्थल पर पहुँचे । हम आपको फिर बता दें कि ये सिर्फ एक मोक ड्रिल है कृपया इसे असली मानकर भ्रमित न हों । जिसके बाद घटना स्थल पर सभी एजेंसियां वहां घायल हुए लोगो को निकल कर एम्बुलेंस आदि में शिफ्ट करने लगे जिन्हें आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं । किस तरह से दमकल कर्मी और सिविल डिफेंस के लोग राहत और बचाव कार्य मे जूट हुए हैं । वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस और ट्रफिक पुलिस के कर्मी भी भीड़भाड़ और ट्रैफिक को घटना स्थल से हटा रहे हैं और अफरा तफरी को कम कर रहे हैं ।.

You may also like

News Video

Commedy Video