MARKETECH CPJ College of Higher Studies and School of Law

1970 views

Plz. Like This video and Subscribe this channel. Follow us FB Page and Twitter also .
दिल्ली में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के सी पी जी कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज एंड स्कूल ऑफ लॉ में इंटर कॉलेज प्रबंधन और IT के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की डीन नीना सिन्हा मुख्य अतिथि के रुप में छात्रों के बीच में पहुंची थी । इसमें दिल्ली ही नहीं देश के अलग-अलग कोनों से कोलीजो के छात्र- छात्राएं भाग ले रहे हैं जिन्हें उनके कोलिज ने टीम के रूम में सलेक्ट कर यहां भेजा है । ये कम्पीटिशन 5 और 6 अप्रैल को 2 दिन लगातार चलेगा। सभी कॉलेजों ने अपनी-अपनी छात्रों की टीमें भेजी है । इसमें बी कविजस्टर , फियोरे रंगोली मेकिंग, काउंटर स्ट्रीक डिबेट, IT फोटो मोंटाज आदि इस तरह से कई टीमें इसमें हिस्सा ले रही है। इसका मकसद यही है कि बच्चे अकेले किताबी ज्ञान से शिक्षा का उद्देश्य पूरा नहीं कर सकते इसके लिए उन्हें इस तरह की प्रतियोगिताओं और आयोजनो से प्रेक्टिकली सीखने को मिलेगा जो किताबी पढ़ाई से ज्यादा वक्त तक याद रहता है और आसान भी होता है.

You may also like

News Video

Vlogs Video