News , Informations , Social , Spiritual Etc.
Watch CPJ College of narela... नरेला के CPJ कॉलेज में फेस्ट 2018 का आयोजन किया गया । With HD Quality.
News , Informations , Social , Spiritual Etc.
Watch CPJ College of narela... नरेला के CPJ कॉलेज में फेस्ट 2018 का आयोजन किया गया । With HD Quality
News video | 1603 views
News , Informations , Social , Spiritual Etc.
Watch CPJ College low students debate and prize distribution Loi fiesta 2018 at narela... With HD Quality
News video | 855 views
News , Informations , Social , Spiritual Etc.
Watch MARKETECH 2018 organised by CPJ college at narela.. With HD Quality
News video | 883 views
सी पी जे कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज एंड ' स्कूल ऑफ लॉ' में राष्ट्रीय विधि महोत्सव का आयोजन किया गया। इसका आयोजन सी पी जे स्कूल ऑफ लॉ के तत्वधान में किया गया जो दिल्ली के नरेला स्थित इस कॉलेज में संपन्न हुआ। वर्ष 2015 से लगातार इस तरह का आयोजन सी पी जे कॉलेज में किया जाता है और इस वर्ष भी CPJ कॉलेज में 'अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून' विषय पर इस विधि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया इसमें मुख्य अतिथि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर रणवीर सिंह मौजूद थे इस प्रतियोगिता में देश के कई संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने साथ में शिक्षाविदों व देश के न्याय मूर्तियों ने और अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के डायरेक्टर युगांक चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों छात्र-छात्राओं संस्थान के उच्च पदाधिकारियों सभी फैकल्टी सभी कर्मचारियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया साथ ही इस कार्यक्रम में युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला जो विधि में जानना चाहते हैं कि समाज में वह क्या कर सकते हैं
Watch CPJ College Narela Function With HD Quality
News video | 1475 views
Plz. Like This video and Subscribe this channel. Follow us FB Page and Twitter also .
दिल्ली में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के सी पी जी कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज एंड स्कूल ऑफ लॉ में इंटर कॉलेज प्रबंधन और IT के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की डीन नीना सिन्हा मुख्य अतिथि के रुप में छात्रों के बीच में पहुंची थी । इसमें दिल्ली ही नहीं देश के अलग-अलग कोनों से कोलीजो के छात्र- छात्राएं भाग ले रहे हैं जिन्हें उनके कोलिज ने टीम के रूम में सलेक्ट कर यहां भेजा है । ये कम्पीटिशन 5 और 6 अप्रैल को 2 दिन लगातार चलेगा। सभी कॉलेजों ने अपनी-अपनी छात्रों की टीमें भेजी है । इसमें बी कविजस्टर , फियोरे रंगोली मेकिंग, काउंटर स्ट्रीक डिबेट, IT फोटो मोंटाज आदि इस तरह से कई टीमें इसमें हिस्सा ले रही है। इसका मकसद यही है कि बच्चे अकेले किताबी ज्ञान से शिक्षा का उद्देश्य पूरा नहीं कर सकते इसके लिए उन्हें इस तरह की प्रतियोगिताओं और आयोजनो से प्रेक्टिकली सीखने को मिलेगा जो किताबी पढ़ाई से ज्यादा वक्त तक याद रहता है और आसान भी होता है
News video | 1982 views
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच रोहिणी शाखा की टीम ने नरेला इलाके में कारोबारी से हुई 81 लाख रुपए की लूट की वारदात को सुलझाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के 50 लाख रुपए की रकम भी बरामद की है।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल CP संजय भाटिया के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के नरेला निवासी लोकेश, अजय, और सोनू के रूप में हुई है जबकि वारदात के तीन आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम प्रयारत है। गौरतलब है कि 16 फरवरी को दिन दहाड़े दिल्ली के नरेला इलाके में कारोबारी से हथियारों की नोक पर 81 लाख रुपए लूट लिए थे। इसके बाद नरेला थाना पुलिस समेत दिल्ली पुलिस की कई टीम वारदात को सुलझाने के लिए प्रयास कर रही थी जिसके बाद क्राइम ब्रांच को 1000 के करीब CCTV फुटेज और लोकल इनपुट के बाद कामयाबी मिली। पुलिस के मुताबिक घटना के मास्टरमाइंड लोकेश का खाता भी एक्सिस बैंक में है जिसमें कारोबारी का खाता मौजूद था जिसके कारण बैंक में व्यापारी के लेन देन की जानकारी लोकेश के पास थी।
Narela Loot में बड़ा खुलासा, 3 पकड़े गए | AA News | aa news | Narela News | Delhi News
News video | 396 views
Watch Narela Industrial Aera 4 | Narela Delhi With HD Quality
News video | 1224 views
Watch Narela Industrial Aera 3 | Narela Delhi With HD Quality
News video | 1779 views
Narela DelhiWatch Narela Industrial Aera 2 | Narela Delhi With HD Quality
News video | 1728 views
दिल्ली में छठ पूजा घाटो पर पुलिस के आला अधिकारी खुद ले रहे है सुरक्षा इंतजामो का जायजा. रोहिणी जिला DCP ने यमुना किनारे से लेकर रोहिणी तक के छठ पूजा घाटो का खुद जाकर लिया जायजा . CCTV और पुलिस के जवान रहेगे छठ पूजा घाटो पर मुस्तैद. नार्थ दिल्ली की सबसे बड़ी छठ पूजा का सांस्कृतिक कार्यक्रम नरेला में आयोजित होता है जहा घाट के पास कई एकड़ में टेंट और मंच का काम जारी है. यहा दिल्ली पुलिस , दिल्ली सरकार का रवेंयु विभाग , दिल्ली जल बोर्ड समेत कई विभाग अपनी अपनी तरफ से सहयोग कर रहे हैं.
वी ओ --1
ये है दिल्ली के नरेला में DDA ग्राउंड के अंदर बना छठ पूजा घाट. यहा करीब छे से सात हजार लोग हर साल छठ पूजा करते है और रात में जो सांस्कृतिक कार्य्रकम होता है उसमे करीब पचास से साठ हजार लोग भाग लेते है. यहा छठ घाट पर पुलिस अभी से मुस्तैद है खुद रोहिणी जिला DCP भी जायजा लेने पहुंचे हैं साथ ही यहा छठ घाट में पानी का इंतजाम दिल्ली जल बोर्ड कर रहा है. नगर निगम की तरफ से सफाई का काम जारी है और रवेंयु विभाग की तरफ से CCTV समेत दूसरे इंतजाम जारी है. जनहित पूर्वांचल सोसाइटी के माध्यम से यहाँ रात का सांस्कृतिक कार्य्रकम आयोजित होता है. जनहित पूर्वांचल सोसाइटी के महासचिव विनीत कुमार ने बताया की यहा साठ से सत्तर हजार लोगो के लिए इंतजाम कर लिए है सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है और पिछले कार्यक्रमों की तुलना में सभी तैयारियां पहले हुई है.
बाईट -- ऋषिपाल सिंह ( DCP रोहिणी जिला )
बाईट -- विनीत कुमार ( महासचिव, जनहित पूर्वांचल सोसाइटी )
News video | 1608 views
মানুহৰ জীৱনৰ ধৰ্ম আৰু কৰ্ম কিহৰ দ্বাৰা পৰিচালিত হয়?
Vlogs video | 1269 views
ভগৱান শ্ৰীকৃষ্ণৰ জীৱন দৰ্শনৰ পৰা আমি কি কি কথা শিকা উচিত?
Vlogs video | 1296 views
চুতীয়া শব্দৰ উৎপত্তি আৰু চুতীয়া সকলৰ ইতিহাস
Vlogs video | 1112 views
Neel Akash live music show 2024 Rongali Bihu || Asin Ayang mane ki? ||
Vlogs video | 1354 views