solan PWD road patch work's quality questions have started to arise

244 views

सोलन के मॉल रोड़ पर ,सड़क की मुर्रमत की जा रही है। जहाँ सड़क पर गड्डे पड़े थे, उन्हें भरा जा रहा है। जहाँ सड़क खराब थी ,वहां पैच लगाए जा रहे है। जिसकी वजह से ,लोग भी बेहद खुश थे कि, उन्हें गड्डों से निजात मिलेगी। लेकिन लोगों की यह ख़ुशी, कुछ घंटों की ही थी। क्योंकि जैसे ही, विभाग द्वारा सड़क पर मुर्रमत की गई। उसके कुछ देर बाद ही ,सड़क उखड़ने लग गई। सड़क पर जो गड्डे ,विभाग द्वारा भरे थे ,वह फिर से साफ़ साफ़ दिखाई देने लग गए। ऐसे में इस मुर्रमत के कार्य की ,गुणवत्ता को लेकर ,सवाल उठने लग गए है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, विभाग के अधिकारी, इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है ,और सरकारी धन सड़कों पर बर्बाद हो रहा है। जिस पर विभाग अधिकारीयों को, कड़ा संज्ञान लेना चाहिए।

solan PWD road patch work's quality questions have started to arise.

You may also like

Kids Video

Vlogs Video