बुराड़ी से RTI एक्टिविस्ट का बड़ा आरोप फरिश्ते योजना में हो रहा है भ्रष्टाचार, दिए RTI के सबूत

676 views

#AA_News अनुरोध : हमारे इस वीडियो को Like और Channel को Subscribe करें।
बुराड़ी से RTI एक्टिविस्ट का बड़ा आरोप फरिश्ते योजना में हो रहा है भ्रष्टाचार, दिए RTI के सबूत

मानव अधिकार सुरक्षा संस्थान नाम की संस्था ने आरटीआई के द्वारा एक खुलासा किया है कि दिल्ली सरकार के फरिश्ते योजना भ्रष्टाचार की भेंट चल रही है। मानव अधिकार सुरक्षा संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि उनके पास आरटीआई द्वारा एक जानकारी है कि फरिश्ते योजना के तहत कुछ चुनिंदा अस्पतालों को ही लाभ मिल रहा है। आपको बता दें कि फरिश्ते योजना में दिल्ली के किसी भी व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना होती है तो उसका इलाज नजदीक के किसी भी नीली अस्पताल में मुफ्त होगा उसका भुगतान दिल्ली सरकार करेगी। साथ ही दुर्घटना जिस व्यक्ति के साथ हुई है उस व्यक्ति को जो अस्पताल पहुंचाएगा उसको ₹2000 की सहायता राशि भी दी जाएगी लेकिन अब एक आरटीआई के माध्यम से यह सामने आया है कि इस योजना का लाभ दिल्ली के कुछ चुनिंदा अस्पताल ही उठा पा रहे हैं। कई अस्पताल तो ऐसे भी है कि जिनके पास कोई मरीज नहीं पहुंचा लेकिन फिर भी उसका भुगतान कर दिया गया और कई अस्पताल ऐसे भी हैं जहां 400 से ज्यादा मरीज पहुंचे और उनका भुगतान लाखो मे हुआ। मानव अधिकार सुरक्षा संस्थान में यह दावा किया है कि इस पूरी योजना में बड़े भ्रष्टाचार की बु आ रही है और हम सरकार से निवेदन करेंगे कि इसकी जांच सेंट्रल विजिलेंस कमीशन से हो ताकि इस योजना की आड़ में जो अधिकारी या नेता गन भ्रष्टाचार कर रहे हैं उनको सामने लाया जा सके।

बुराड़ी से RTI एक्टिविस्ट का बड़ा आरोप फरिश्ते योजना में हो रहा है भ्रष्टाचार, दिए RTI के सबूत.

You may also like

News Video

Vlogs Video