UNA MAHILA MORCHA बीजेपी महिला मोर्चा ऊना में हुई समीक्षा बैठक

210 views

भारतीय जनता पार्टी की हिमाचल इकाई की महिला मोर्चा एक समीक्षा बैठक आज उना में हुई । बैठक की अध्यक्षता महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि सूद ने की । इस दौरान उन्होंने पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश और टिप्स दिए । उन्होंने बैठक के दौरान महिला कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए 2022 में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने के लिए कार्य किए जाने का आह्वान किया । रश्मि सूद ने महिला मोर्चा द्वारा प्रदेश के प्रत्येक बूथ को मजबूत बनाने का दावा किया और इसके लिए बूथ स्तर पर 20-20 महिलाओं की जिम्मेदारी तय किए जाने की बात कही । महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि सूद ने पार्टी के विधायक विशाल लहरिया की पत्नी द्वारा अपने विधायक पति पर मारपीट के आरोप के मामले में कानून द्वारा अपना निष्पक्ष कार्य किए जाने का भरोसा दिया ।उन्होंने इस मामले को महिला आयोग द्वारा भी संज्ञान में लिए जाने का दावा किया । रश्मि सूद ने महिला मोर्चा द्वारा सदैव महिलाओं के पक्ष में खड़े होने का भी दावा किया ।

UNA MAHILA MORCHA बीजेपी महिला मोर्चा ऊना में हुई समीक्षा बैठक.

You may also like

Vlogs Video

Commedy Video