CM शिवराज ने मंच से DSO को किया सस्पेंड ,बोले- DM साहब! आपको भी नहीं छोड़ूंगा

143 views

#cm_shivrajsinghchouhan #lnv_india #madhyapradesh #suspended
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फुल फार्म में हैं. उन्होंने शुक्रवार को डिंडौरी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंच से ही जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी को निलंबित कर दिया. वहीं कलेक्टर को कड़ी फटकार लगाई. चेतावनी देते हुए कहा कि ‘ऐसी लापरवाही पर आपको भी नहीं छोड़ूंगा’. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समय रहते सभी पात्र लोगों के प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के कार्ड नहीं बनने पर इस कदर नाराज थे कि उन्होंने कार्यक्रम में ही जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी टीकाराम अहिरवार को तलब कर लिया और जनता के सामने ही फटकार लगाते हुए निलंबन के आदेश कर दिए.उन्होंने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि यह भाषण का कार्यक्रम नहीं है. उन्होंने पहले ही अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि वह किसी एक पंचायत में जाएंगे और खुद दस्दीक करेंगे कि आम आदमी के भले के लिए कितना काम हो रहा है. जन सेवा शिविर के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कोई आम सभा नहीं है. उन्होंने मौके पर ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की कलेक्टर से जानकारी मांगी. कहा कि हाथ में माइक लेकर बताएं. वहीं जब कलेक्टर ने कहा कि हम उज्ज्वला कार्ड बनाने में आशानुरुप काम नहीं कर पाए तो सीएफ विफर गए. उन्होंने तत्काल कलेक्टर को जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी को बुलाने के लिए कहा और उनसे सवाल जवाब किया. उन्हें आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि हर सप्ताह गैस एजेंसी वाले कैंप लगा रहे हैं. इस पर सीएम ने पूछा कि कार्ड किसको बनाना है आपको या गैस एजेंसी वालो का, पहले यह क्लीयर करो कि आपका क्या काम है. इसी के साथ सीएम ने उनके निलंबन के आदेश कर दिए.मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां 70 हजार कार्ड बनने थे, लेकिन अब तक केवल 30 हजार कार्ड ही बने. जनवरी में ही इसके लिए कहा गया था और अब सितंबर हो गया है. उन्होंने कलेक्टर से पूछा कि ऐसे कब तक काम चलेगा. उन्होंने ऐसे लोगों को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए. कहा कि जब इन्हें योजना के बारे में ही नहीं पता तो इन्हें पद पर रहने का क्या मतलब. उन्होंने कार्ड बनाने में लापरवाही करने वाले गैस एजेंसी मालिकों की भी रिपोर्ट देने को कहा है.

CM शिवराज ने मंच से DSO को किया सस्पेंड ,बोले- DM साहब! आपको भी नहीं छोड़ूंगा.

You may also like

Vlogs Video

Commedy Video