रिपोर्ट - किशोर कर
महासमुंद
एंकर - विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर छत्तीसगढ़ ओडिशा सीमा को जोड़ने वाले रही थी खोल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में आने वाले वाहनों की वहां तैनात टीम द्वारा तलाशी लेकर जांच की जा रही है गौरतलब है कि उड़ीसा से होकर छत्तीसगढ़ में समय-समय पर शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों का परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर किया जाता रहा है जिसे लेकर प्रशासन एवं चुनाव आयोग के निर्देशों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है छत्तीसगढ़ी सीमा पर निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा स्थित टीम का गठन किया जाकर सीमा पर तैनात किया गया है जिसमें प्रशासनिक व्यवस्था के तहत पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है उड़ीसा से होकर छत्तीसगढ़ में नकदी एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के उद्देश्य से सीमा पर तैनात टीम द्वारा 24 घंटे मार्ग से होकर आने-जाने वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है नायब तहसीलदार ने बताया कि अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है आने जाने वाले वाहनों की निगरानी की जा रही है।
बाईट 1 श्री इंद्रराज चंद्रवंशी - नायब तहसीलदार सरायपालीWatch RNN NEWS CG 09 11 2018/महासमुंद-विधानसभा चुनाव को मद्देनजर ,छत्तीसगढ़ ओडिशा सीमा में बड़ी सुरक्षा। With HD Quality.
RNN NEWS CG 8/12/18 बिलाईगढ़-RNN NEWS के खबर का हुआ असर,, दीपक पंसारी बाबू हुआ निलंम्बित,आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर।।Watch RNN NEWS CG 8/12/18 बिलाईगढ़-RNN NEWS के खबर का हुआ असर,, दीपक पंसारी बाबू हुआ निलंम्बित।। With HD Quality
News video | 670 views
गरियाबंद जिले के शासकिय अधिकारियों के अफसर शाही से नाराज है पूरे ग्रामवासी।
मामला छत्तीसगढ़ के एक ऐसे जिले का है जहां आज भी अंधेर नगरी चौपट राजा का खेल खुले आम खेला जा रहा है सच मने तो इस जिले में अफसर शाही राज के चलते यहां की जनता साथ छलावा होना आम बात हो गई है इस जिले में विकास नाम जैसी चिड़िया के पर काटने स्वयं आया के आला अफसर भिड़े रहने प्रतीत होते है जिसके चलते क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
इस जिले के सुदुर वनांचल क्षेत्र में मनरेगा के तहत मार्ग निर्माण हेतु देवभोग मुख्य मार्ग से जागड़ा पंचायत पहुंच मार्ग पर मुरुम मिट्टी का कार्य वन विभाग को सौपा गया था जिसका काम यशवंत साहू द्वारा किया गया किये गये कार्य का बिल पास कराने के एवज में वन विभाग के S. D. O आर.पी दुबे द्वारा रिश्वत की मांग किया जाने पर यशवंत साहू A.C. B (एंटी करप्शन ब्यूरो) से मदद लेकर S.D.O आर.पी दुबे को रंगे हाथ पैसे की लेन देन करते पकड़ा दिया गया
यशवंत साहू का माने तो भ्रष्टाचार दूर करने A.C.B से मदद करना महंगा पड़ा जो कि विभागीय अधिकारियों द्वारा एक वर्ष से भुगतान रोक दिया गया जिनके चलते अन्य मटेरियल सप्लायरों का लगातार तकादा के तंग से जीवन जीना दुश्वार हो चुका है
प्रतीत होता है यशवंत साहू द्वारा
News video | 507 views
RNN NEWS CG 26 09 2018/बिलाईगढ़/भूपेश बघेल के गिरप्तारी के विरोध में बिलाईगढ़ कांग्रेसियो ने cm का पुतला फूंका।Watch RNN NEWS CG 26 09 2018/बिलाईगढ़/भूपेश बघेल की गिरप्तारी के बाद कांग्रेसियो ने cm का पुतला फूंका। With HD Quality
News video | 613 views
Watch RNN NEWS CG 17 10 2018 /दशहरा एवं दीपावली शुभ कामना संदेश With HD Quality
News video | 724 views
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष लखन लाल श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर निर्दलीय लड़ने का ताल ठोका टिकट वितरण को लेकर असहमति जताई मनेंद्रगढ़ विधानसभा में गलत प्रत्याशी को दिया गया।Watch RNN NEWS CG 29 10 2018/कोरिया/चिरमिरी-बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष निर्दलीय लड़ने का ताल ठोका With HD Quality
News video | 1234 views
रिपोर्टर-किशोरकर
प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है, विगत दिनो पीएम नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ में थे तो आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोर्चा संभाला है. राहुल आज महासमुंद पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आमसभा लेकर भाजपा पर जमकर बरसे. राहुल ने कई मुद्दों पर केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार को घेरते हुए तीखा हमला किया. राहुल ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग के जरिये सरकारी पदों पर भर्ती का मामला उठाते हुए आड़े हाथों लियाऔर उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगार हैं, यहां 60 हजार शिक्षकों की कमी है, 2 हजार लेक्चररों की कमी है. 3 हजार आदिवासी स्कूल बंद हो चुके हैं. राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र की सरकार आते ही आउट सोर्सिंग बंद की जाएगी. आज गरीब का बेटा बेटी स्कूलों में जाने को मोहताज है कांग्रेस की सरकार आने पर जनता का पैसा स्कूल, कालेज, अस्पताल, यूनिवर्सिटी में उपयोग होगा. कांग्रेस की सरकार आने पर इलाज के साथ दवाई वितरण भी मुफ्त होगा.Watch RNN NEWS CG 13 11 2018/महासमुंद-प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के प्रचार के लिए पहुंचे राहुल गांधी। With HD Quality
News video | 679 views
Watch RNN NEWS CG 08 09 2018/कोरिया पुलिस ने घेराबंदी कर गांजा बेच रहे युवक को रंगे हाथो गिरफ्तार किया। With HD Quality
News video | 407 views
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ के द्वारा प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में रैली निकालकर तहसील परिसर में कांग्रेसियों ने अपनी गिरफ्तारी दी।Watch RNN NEWS CG 26 09 2018/बिलाईगढ़/भूपेश बघेल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी दी। With HD Quality
News video | 517 views
महासमुंद जिले के सरायपाली में अवैध रूप से फटा का भंडारण करने वाले एक गोदाम में छापा मारकर कार्रवाई कर पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे जब तक किए हैं बताया जा रहा है कि व्यापारी के पास वैध लाइसेंस नहीं होने की वजह से व्यापारी के गोदाम से साढे 8 लाख के पटाखे जप्त किए गए हैं इस संदर्भ में पुलिस ने एस ई एन न्यूज़ को बताया कि व्यापारी नितेश अग्रवाल के गोदाम में अवैध रूप से पटाखा भंडारण होने की सूचना मुखबिर से मिली जिसके आधार पर छापामार कार्यवाही कर व्यवसाई नितेश अग्रवाल के गोदाम से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए हैं और आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है गौरतलब है कि पुलिस द्वारा चुनाव आचार संहिता से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है जिससे अवैध कार्यों में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट - किशोर कर
महासमुंदWatch RNN NEWS CG 19 10 2018/महासमुंद/सरायपाली में अवैध फटाके का भंडारण गोदाम में पुलिस ने मारा छापा With HD Quality
News video | 823 views
रिपोर्टर-हरीश कुमार
पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती नीतू कमल (भा. पु. से.)द्वारा सटोरियो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश पर आज दिनांक 29-10-18 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज चन्द्रा व अनु पुलिस अधिकारी पुलिस सक्ति श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच टीम द्वारा थाना सक्ती एरिया के मुखबिर से सम्पर्क कर मुख्य सटोरियो के बारे मे जानकारी लिया बाद मुख्य सटोरियो को चिन्हाकित कर क्राइम ब्रांच व थाना सक्ती स्टाफ की स्माल टीम बना कर चिन्हाकित सटोरिया 1. गोविंद राव पिता बाबूराव 39 वर्ष सा सक्ती 2 रूपेश राव पिता बाबू राव 32 वर्ष सा सक्ती को दबिस दिया गया जिसके कब्जे से क्रमशः 50000 व 30000 कुल 80,000 रुपया नगद एवम दोनो से लाखों की सट्टा पट्टी मिला बाद थाना सक्ती द्वारा उक्त आरोपियों के विरुद्ध 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में क्राइम ब्रांच प्रभारी स उ नि मुकेश पांडेय प्र आर मनोज तिग्गा आर विवेक ठाकुर रोहित कहरा, राघवेंद्र, दुर्गेश ,राजेश धीरहि व थाना सक्ती से si चौहान तथा थाना सक्ति स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।Watch RNN NEWS CG 29 10 2018/जांजगीर/शक्ति एरिया में जुआ खेल रहे थे। क्राइम ब्रांच के टीम ने मारा छापा। With HD Quality
News video | 662 views
মানুহৰ জীৱনৰ ধৰ্ম আৰু কৰ্ম কিহৰ দ্বাৰা পৰিচালিত হয়?
Vlogs video | 3782 views
ভগৱান শ্ৰীকৃষ্ণৰ জীৱন দৰ্শনৰ পৰা আমি কি কি কথা শিকা উচিত?
Vlogs video | 3870 views
চুতীয়া শব্দৰ উৎপত্তি আৰু চুতীয়া সকলৰ ইতিহাস
Vlogs video | 3582 views
Neel Akash live music show 2024 Rongali Bihu || Asin Ayang mane ki? ||
Vlogs video | 3828 views