रिपोर्टर-किशोरकर
प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है, विगत दिनो पीएम नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ में थे तो आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोर्चा संभाला है. राहुल आज महासमुंद पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आमसभा लेकर भाजपा पर जमकर बरसे. राहुल ने कई मुद्दों पर केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार को घेरते हुए तीखा हमला किया. राहुल ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग के जरिये सरकारी पदों पर भर्ती का मामला उठाते हुए आड़े हाथों लियाऔर उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगार हैं, यहां 60 हजार शिक्षकों की कमी है, 2 हजार लेक्चररों की कमी है. 3 हजार आदिवासी स्कूल बंद हो चुके हैं. राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र की सरकार आते ही आउट सोर्सिंग बंद की जाएगी. आज गरीब का बेटा बेटी स्कूलों में जाने को मोहताज है कांग्रेस की सरकार आने पर जनता का पैसा स्कूल, कालेज, अस्पताल, यूनिवर्सिटी में उपयोग होगा. कांग्रेस की सरकार आने पर इलाज के साथ दवाई वितरण भी मुफ्त होगा.Watch RNN NEWS CG 13 11 2018/महासमुंद-प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के प्रचार के लिए पहुंचे राहुल गांधी। With HD Quality.
RNN NEWS CG 8/12/18 बिलाईगढ़-RNN NEWS के खबर का हुआ असर,, दीपक पंसारी बाबू हुआ निलंम्बित,आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर।।Watch RNN NEWS CG 8/12/18 बिलाईगढ़-RNN NEWS के खबर का हुआ असर,, दीपक पंसारी बाबू हुआ निलंम्बित।। With HD Quality
News video | 669 views
कोरिया जिले के चिरमिरी में पेरणा महिला मंडल एवं डॉ0विनय जायसवाल के द्वारा तीन दिवसीय निःषुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 5 हज़ार लोगो ने हर प्रकार की बीमारियों का जांच कराया वही निःशुल्क दवाईओ का वितरण भी किया गया।
तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर के पहले चरण में स्कुलीय बच्चों का स्वास्थ्य जांच आखो की जांच किया गया बच्चों को डॉ0के द्वारा समझाईस दी गई कि आप सब पड़ने लिखने वाले छात्र है जितना हो सके मोबाईल का उपयोग नहीं करे,और भी बच्चों को समझाईस दी गई साथ ही स्कूलीय छात्र -छात्राओं को आंखों के जांच के बाद निःशुल्क दवाईओ का वितरण किया गया,शिवर के अंतिम चरण में विशेष चिकित्सको के द्वारा गोदरीपारा में स्थित संगत भवन में उड़ान महिला मंडल एवं डॉ0विनय जायसवाल के द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोगों से ग्रसित लोगो की निःशुल्क जांच एवं दवाईओ का वितरण किया गया इस शिविर में लगभग एक हजार से ज्यादा लोग लाभवन्तित हुए ठीक उसी प्रकार तीन दिवसीय शिवर में 5 हजार से अधिक लोगों को चिकित्सा परामर्श का लाभ मिला,शिविर के अंत में उड़ान महिला मंडल के द्वारा डाक्टरो एवं के बी पटेल के छात्राओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिला कोरिया से RNN NEWS के लिए राजेश उपाध्याय की रिपोर्ट मोबाइल नंबर9630671720Watch RNN NEWS CG 09 09 2018/कोरिया के चिरमिरी में तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। With HD Quality
News video | 322 views
जांजगीर चांपा क्षेत्र के शक्ति नगर में अटल विकास यात्रा के दूसरे चरण में पहुंचकर सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले तथा सक्ति क्षेत्र के विधायक माननीय डॉक्टर खिलावन साहू द्वारा शक्तिनगर में बने 50 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल सक्ति (छ.ग.) का उद्घाटन किया अपने उद्बोधन में श्रीमती कमला देवी पाटले ने कही कि माननीय नरेंद्र मोदी जी ने शक्तिनगर में सर्व सुविधा युक्त 50 बिस्तर का अस्पताल बनवाया ये क्षेत्र वासियों के लिए गर्व की बात है क्योंकि आयुष्मान योजना के तहत कोई भी गरीब परिवार ₹500000 तक का इलाज मुफ्त में करवा सकता है इसी प्रकार बड़े-बड़े योजना हमारे देश के किसानों गरीबों के लिये माननीय प्रधान मंत्री जी दे रहे है तथा उन्होंने यह भी कहा की सभी लोग स्वस्थ रहें निरोग रहे मैं ईश्वर से यही कामना करती हूं साथ में बीएमओ आरके चौधरी भी.के. जयप्रकाश गिरीश कुर्रे अमित सुबोध सहित सभी स्टाफ व गणमान्य नागरीक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। आर एन एन न्यूज़ से चंद्रकुमार चंद्रा की रिपोर्ट जांजगीर चांपा (छ.ग.) (१)बाईट श्री मति कमला देवी पाटले सांसद जांजगीर चांपा।Watch RNN NEWS CG 27 09 2018/जांजगीर/अटल विकास यात्रा में पहुचे कमला देवी पाटले ने अस्पताल का किया उटघाटन। With HD Quality
News video | 370 views
RNN न्यूज़ रजगामार
कोरबा(छ. ग.)-18/10/2018.
रजगामार में नवरात्रि के अंतिम दिनों में ओमपुर दुर्गा पंडाल में बच्चों से लेकर महिलाओं के द्वारा गरबा नित्य का लुप्त उठाया गया।
जिसको देखने रजगामार के आसपास के क्षेत्र वासियों ने भारी संख्या में लोग उमडे।
रजगामार से rnn न्यूज़ के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज दिनकर के साथ अरुण जांगड़े की रिपोर्ट।Watch RNN NEWS CG 18 10 2018/कोरबा/रजगामार-नवरात्रि के अंतिम दिनों में ओमपुर में गरबा की रही धूम। With HD Quality
News video | 481 views
एंकर - महिलाओं पर अत्याचार यूं तो नई बात नहीं है सदियों से महिलाएं कई तरह के अत्याचार सहती आई है उसमें एक विभत्स नाम दहेज भी है। कोरिया जिले के बैकुंठपुर में की एक महिला और उसके चार बच्चे दहेज नामक भयंकर दानव से पीड़ित हो विगत 3 वर्षों से दयनीय स्थिति मे जीने को मजबूर है।
व्ही. ओ. - हम बात करते हैं बैकुंठपुर निवासी रेहाना की जिसका बिलासपुर जिले के विवाह पेंड्रा निवासी एजाज कुरैशी से हुआ था तब से दहेज के लिए उसके ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था और अब जब उसके 4 बच्चे हो गए इसके बाद भी ससुराल वालों की पैसे की भूख मिटी नहीं और उसे जलाने का प्रयास किया गया तब वह किसी तरह जान बचाकर अपने मायके बैकुंठपुर आ गई अपने 4 बच्चों सहित और 3 वर्षों से सुलह समझौते की आस में प्रयास करती रही परंतु किसी प्रकार का नतीजा नहीं मिला इस बीच उसके पति व ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा उसके मायके बैकुंठपुर मेरा कर उसके मायके वालों की अनुपस्थिति में अपहरण व जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात भी सामने आई है।
तब उसने मानसिक आर्थिक और सामाजिक परेशानियों को झेलते हुए थककर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
व्ही. ओ.2- महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके परिवार के 7 सदस्यों पर केस रजिस्टर किया और कार्यवाही शुरू की पुलिस ने बताया कि महिला के साथ उसके ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप सही पाया गया है इस पर पुलिस न्याय सम्मत कार्यवाही कर रही है परंतु पुलिस की पकड़ से यह सातों आरोपी अभी भी फरार हैं।
एफ.व्ही.ओ.- देखना यह है कि इस पीड़ित महिला उसके बच्चों को किस तरह से राहत मिल पाती है। जब वह खुद ही दयनीय स्थिति में गुजारा कर रही है और 4 बच्चों की परवरिश का जिम्मा भी उस अकेली महिला के सर पर है।
News video | 2270 views
Rnn न्यूज़ :-14/11/2018
रिपोर्टर-सरोज सारथी
जांजगीर:-बिलाईगढ़ विधानसभा से भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी भोजराज अजगले बिगाड़ सकते है भाजपा का समीकरण पार्टी से टिकट नही मिलने पर बगावती तेवर उंन्होने कहा की वर्तमान में किसानों का मुद्दा सर्वोपरि है और सरकार की रीति नीति जनविरोधी है इस लिए वह पार्टी की प्रथम सदस्यता से इस्तीफा दे कर चुनाव लड़ रहे है और अपने जीत के प्रति आश्वस्त हैWatch RNN NEWS CG 14 11 2018/जांजगीर/बिलाईगढ़ विधानसभा से भाजपा निर्दलीय प्रत्याशी समीकरण बिगाड़ सकती हैं। With HD Quality
News video | 351 views
ग्राम पंचायत रजगामार के शासकीय प्राथमिक शाला ओमपुर में मतदान केंद्र के माध्यम से VVPAT और EVM मशीन की जानकारी दी गई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद कैसर अब्दुल हक के मार्गदर्शन में वोटर्स वेरिफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल VVPAT और EVM मशीन से मतदान प्रक्रिया का प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए ,रामपुर,कोरबा,कटघोरा, पाली ,तानाखार विधानसभा के लिए अलग-अलग मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया है । जहाँ रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 68,69,70 प्राथमिक शाला ओमपुर , मतदान केंद्र क्रमांक 71,72 पूर्व माध्यमिक शाला ओमपुर में डॉक्टर शिवदयाल पटेल सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय बरपाली, धरम लहरे व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोथारी ने मतदान केंद्र का गठन कर मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूकता अभियान चलाया।
News video | 722 views
RNN NEWS CG 29 09 2018/गरियाबंद में सेक्स सीडी कांड में भूपेश बघेल को जेल जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने जमकर विरोध किया गया ।Watch RNN NEWS CG 29 09 2018/गरियाबंद मे भूपेश बघेल को जेल जाने के विरोध किया गया कांग्रेसियों ने। With HD Quality
News video | 351 views
जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरानी के करीबन 100 कार्यकर्ता भा.ज.पा. में शामिल इन लोगों का कहना है की हमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डां.रमन सीह का गरीबों के प्रति जो योजना दिया जा रहा है उससे हम लोग प्रभावित हैं तथा भाजपा के शासन काल में हर गरीबों को प्रतिमा माह एक रूपय किलो मे चावल व प्रधानमंत्री आवास तथा शौचालय आदि गरीबों के लिए उपलब्ध करा रहे हैं साथ ही जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भा.ज.पा. कार्यकर्ता व पूर्वबिधायक माननीय निर्मल सिन्हा जी एवं डॉ कैलाश साहू ने हमारे क्षेत्र में आकर गरीबों की दुख सुख में शामिल होकर यथा संभव हमारे समस्याओं का समाधान किया।अतः इनके कार्य से प्रभावित होकर मुरलीधर चंद्रा सालिकराम चंद्रा मनहरण चंद्रा भानु चंद्रा समेत करिबन सौ (१००) लोगो ने भाजपा में माननीय निर्मल सिन्हा एवं डॉक्टर कैलाश साहू व हीरा दास वैष्णव तथा अनेक भाजपा कार्यकर्ता के समक्ष भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया।। जैजैपुर से चंद्रकुमार चंद्रा कि रिपोर्ट Men न्यूज़ जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़। (1)बाईट मुरलीधर चंद्रा।Watch RNN NEWS CG 23 10 2018/जांजगीर/जैजैपुर में 100 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम। With HD Quality
News video | 650 views
सिटी - जांजगीर, चाम्पा
स्लग - जांजगीर जिले के सब इंस्पेक्टर नक्सलियों के फायरिग के दौरान शहीद हुए,,
ऐंकर - जांजगीर, चाम्पा जिले के अकलतरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सोनसरी निवासी सब इंस्पेक्टर रुद्र प्रताप सिंह पिता जवाहर सिंह जो दंतेवाड़ा जिले के आरनपुर इलाके में मंगलवार को नक्सली हमले में शहीद हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पाकर रूद्रप्रताप के घर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। घर के लोग भी स्तब्ध हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है। अंतिम दर्शन के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
दरअसल मंगलवार की सुबह दिल्ली के पत्रकारों की टीम को छोडऩे दंतेवाड़ा जा रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया उनकी मौत हो गई।
रूद्र प्रताप सिंह का परिवार बेहद शिक्षित परिवार में से एक है। पिता जवाहर सिंह हेडमास्टर होकर रिटायर हुए हैं। मां भी हेडमास्टर पद से हाल ही में रिटायर हुई हैं। पत्नी प्रतीक्षा सिंह हाईस्कूल नरियरा में व्याख्याता के पद पर पदस्थ हैं। उनकी एक पांच साल की बेटी भी है। गौरतलब है कि रूद्र प्रताप सिंह वर्ष २०१२ तक शिक्षाकर्मी वर्ग दो
हेडसपुर (पामगढ़) में रहकर सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में शामिल हुए। उनका एसआई में चयन होने के बाद वे दंतेवाड़ा में पोस्टिंग में थे ।Watch RNN NEWS CG 30 10 2018/जांजगीर- सोनसरी निवासी सब इंस्पेक्टर नक्सलियों के फायरिग के दौरान शहीद हुए,, With HD Quality
News video | 2036 views
মানুহৰ জীৱনৰ ধৰ্ম আৰু কৰ্ম কিহৰ দ্বাৰা পৰিচালিত হয়?
Vlogs video | 1291 views
ভগৱান শ্ৰীকৃষ্ণৰ জীৱন দৰ্শনৰ পৰা আমি কি কি কথা শিকা উচিত?
Vlogs video | 1314 views
চুতীয়া শব্দৰ উৎপত্তি আৰু চুতীয়া সকলৰ ইতিহাস
Vlogs video | 1114 views
Neel Akash live music show 2024 Rongali Bihu || Asin Ayang mane ki? ||
Vlogs video | 1361 views