Widow of Mahatma gandhi's grandson... गांधी कि पौत्रवधू दर दर की ठोकरे खा रही है ।

1971 views

News , Informations , Social , Spiritual Etc.
Story.... राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पौत्र वधू दिल्ली के कादीपुर गांव में एक आम नागरिक की तरह करीब एक साल तक रही। शिवा लक्ष्मी गांधी अपने पति कनु गांधी की मौत के बाद से ही इंडिया में हैं और पिछले करीब एक साल तक कादीपुर गांव में एक समाजसेवी के घर गुमनामी की ज़िंदगी जी। आज 2 अक्टूबर है यानी महात्मा गांधी का जन्मदिन है । आज सारा देश और सरकार उन्हें याद कर रहा है । लेकिन उन्ही की पौत्रवधू डॉ शिवा लक्ष्मी गांधी भारत मे दर दर भटक कर अपनी बच्ची हुई जिंदगी जीने को मजबूर है । वैसे तो गांधी जी राष्ट्रपिता है लेकिन उनकी पौत्रवधू के पास भारत मे रहने के लिए अपना घर नही है ।


हरपाल राणा ने बताया कि डॉक्टर सेवा लक्ष्मीकांत जी बहुत ही उच्च विचारों की महिला है । वैसे तो इंग्लैंड की रहने वाली हैं लेकिन भारत उनका अपना घर है । हमारे साथ उन्होंने लगभग 1 साल का समय बिताया जिसमें गांधी जी को याद करती थी और बताती थू कि उनके द्वारा किए हुए बहुत से ऐसे काम है जो आज तक पूरे नहीं हुए हैं । अब वे अपने बाकी बचा जीवन गांधी जी द्वारा बचे हुए कामों को पूरा करना चाहती हैं और वह अपना बाकी का जीवन गुजरात की धरती पर ही बिताना चाहती हैं । वैसे तो डॉक्टर सेवा लक्ष्मी गांधी की उम्र लगभग करीब 95 साल है लेकिन इस उम्र में भी उन्हें किसी सहारे की जरूरत नहीं है । वह अपना काम खुद बड़े आराम से उम्र के इस पड़ाव में भी करती हैं ।

Watch Widow of Mahatma gandhi's grandson... गांधी कि पौत्रवधू दर दर की ठोकरे खा रही है । With HD Quality.

You may also like

News Video

Commedy Video