एंकर - वर्ष 2018 के दौरान गंम्भीर आपराधिक प्रकरणों में कमी लाते हुए दर्ज प्रकरणों में निकाल करने में पुलिस प्रशासन को सफलता मिली है,,जिसमें उतकृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों की हौसला बढ़ाने एस पी प्रशांत अग्रवाल ने,,2018 पुलिस मीडिया संवाद ,, क्राईम लेखा जोखा कार्यक्रम रख प्रस्सति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।।और साथ ही साथ पत्रकारों को भी सम्मान किया ।
आपको बता दे कि वर्ष 2018 एक चुनावी वर्ष था ,पुलिस प्रशासन को अपने कार्यो के साथ साथ चुनाव को शांतिपूर्ण ,निर्विघ्न और निष्पक्ष संम्पन्न कराना एक चुनौती थी, वही बलौदाबाजार पुलिस की ततपरता से ही जिले में निर्वाचन शांतिपूर्ण संम्पन्न हुआ,, चुनाव के दौरान स्थायी वारंटियों,बदमाशों की धर पकड़ के साथ जिले के लाखों मतदाताओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया था।.
RNN NEWS CG 8/12/18 बिलाईगढ़-RNN NEWS के खबर का हुआ असर,, दीपक पंसारी बाबू हुआ निलंम्बित,आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर।।Watch RNN NEWS CG 8/12/18 बिलाईगढ़-RNN NEWS के खबर का हुआ असर,, दीपक पंसारी बाबू हुआ निलंम्बित।। With HD Quality
News video | 670 views
RNN NEWS CG 02 09 2018/जांजगीर चापा में यादव समाज के द्वारा एक विशाल बाइक रैली निकाली गई। जांजगीर चापा से RNN NEWS के लिए राम नगारची की रिपोर्ट।Watch RNN NEWS CG 02 09 2018/जांजगीर चापा में यादव समाज के द्वारा एक विशाल बाइक रैली निकाली गई। With HD Quality
News video | 343 views
जांजगीर चांपा जिले के विकास खंड जैजैपुर में संस्कार भारती उच्च० माध्यमिक विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान की रैली निकालकर लोगों में जागरूकता की ज्योति जगाई साथ में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं समस्त स्टाफ समेत स्कूल संचालक श्री काशीराम चंद्रा जी ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान रैली में शामिल थे उनका संदेश यह है की स्वच्छता ही सेवा है। जन जन का है यह नारा,। पर्यावरण को स्वच्छ हमारा।। जैजैपुर से चन्द्रा कुमार चन्द्रा की रिपोर्ट आर एन एन न्यूज़ जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़Watch RNN NEWS CG 19 09 2018/जांजगीर के जैजेपुर में संस्कार विद्यालय में स्वच्छता अभियान की रैली निकाली। With HD Quality
News video | 337 views
जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघुल के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ के पास रोजगार सहायक द्वारा फर्जी मास्टर रोड बनाकर राशि भुगतान करने की शिकायत की थी ग्रामीणों का आरोप है की प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत फर्जी मास्टर रोल बनाकर अयोग्य व्यक्तियों का मजदूरी का भुगतान किया गया है जबकि जीन व्यक्तियों ने मजदूरी की है उनको अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है इस संबंध में रोजगार सहायक ने बताया कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं सभी को राशि का भुगतान कर दिया गया है वहीं जांच के लिए आए अधिकारी ने कहा कि मेरे द्वारा सभी हितग्राहियों का बयान लेकर जनपद पंचायत में सौंपा जाएगा।Watch RNN NEWS CG 09 10 2018/जांजगीर जिले के ग्राम पंचायत सिंघुल में फिर एक बार फर्जी मामला हुआ उजागर। With HD Quality
News video | 3052 views
जब्त किये गए उपकर स्टार चैनल के अधिकृत कर्मचारी सुखचैन सिंह
भाटिया केबल कंपनी की फिर पकड़ी गई चोरी केबल के जरिए ग्राहकों तक मनोरजंन व ज्ञानवर्धक जानकारी प्रेषित करने के नाम पर भाटिया केबल कंपनी यानी BCC नामक केबल कंपनी की कारगुजारी फिर से उजागर हुई है। जांजगीर में पुलिस ने छापामार कर BCC के कांट्रोल रूम में लगे उपकरणाों को जब्त कर लिया हैं। साथ ही संचालक राजेश बंसोड के विरूद्ध काॅपी राइट एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।
जांजगीर कोतवाली पुलिस ने कचहरी चौक गिरजा होटल के पास में स्थित BCC चैनल के कंट्रोल रूम के से जप्त किया है! स्टार चैनल नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत कर्मचारी सुखचैन सिंह ने जांजगीर कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि बीसीसी द्वारा जांजगीर में उनके चैनलों को चोरी से प्रसारित किया जा रहा है उन्होंने बताया कि BCC कंपनी के साथ किया गया एग्रीमेंट खत्म हो गया था, कंपनी द्वारा BCC प्रबंधन को नोटिस दिया गया था! लेकिन एग्रीमेंट ना कर संचालन डीटीएच के माध्यम से चोरी से चैनलों का प्रसारण कर रहे थे! सुखचैन सिंह ने बताया कि BCC संचालक द्वारा स्टार चैनल के साथ धोखाधड़ी की जा रही है! जांजगीर कोतवाली पुलिस ने BCC के संचालक बिलासपुर निवासी राजेश बंसोड के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर चोरी से प्रसारित किया जा रहा चैनलों के उपकरण को जब्त कर लिया है!Watch RNN NEWS CG 27 10 2018/जांजगीर-चाम्पा/भाटिया केबल कंपनी की फिर पकड़ी गई चोरी। With HD Quality
News video | 660 views
बसना मे प्रत्याशियों का जोर पकड़ा प्रचार
एंकर - विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार धीरे-धीरे तेज किया जा रहा है राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं इस क्रम में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्टार प्रचारक टी एस सिंहदेव अपने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को रिझाने के लिए बसना विधानसभा क्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश के भाजपा सरकार पर जमकर वार किया इस दौरान उपस्थित जन समाज सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश की रमन सरकार किसानों को जिस तरह बिजली दी है उससे किसानों की नींद उड़ गई है और वही उसी बिजली के बिल को लेकर प्रदेश के मुखिया मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं नेता प्रतिपक्ष
News video | 440 views
ग्राम पंचायत रजगामार के जनपद पंचायत कोरबा का सबसे बड़ा पंचायत है रजगामर ग्राम पंचायत जहाँ साप्ताहिक बाजार सप्ताह में दो बार होती है। रविवार और गुरुवार तब से लेकर आज तक यहां बाजार लगता आ रहा है इतनी गंदगी और कीचड़ है की बाजार करना मुश्किल हो रहा है जहाँ secl कॉलोनी से लगा हुआ है रजगामार secl के मैनेजमेंट इस ओर ध्यान नही दे रही है ना ही ग्राम पंचायत ध्यान दें रही है ना जाने ओमपुर बाजार का क्या हाल होगा इसके बारे से हमने कुछ लोगों से जानकारी लेना चाहा तब उन्होंने भी बताया की हम ओमपुर में बीस साल से निवास कर रहे हैं तब से लेकर आज तक यही हाल देखने को मिल रहा है। हम आपको यह बता दे कि ग्राम पंचायत रजगामार में चौदहवे बृत की मुलभूत राशि आती है जिसको सरपंच और सचिव के द्वारा बंदरबाट करके डकार दिया जाता है।देखने वाली बात होगी कि इस ओर शासन प्रशासन सरपंच और सचिव के ऊपर क्या कार्यवाही करते है।रजगामार से RNN NEWS के लिए अरुण जांगड़े की रिपोर्ट।Watch RNN NEWS CG 03 09 2018/कोरबा-रजगामार के ओमपुर बाजार में गंदगी का लगा है अंबार। With HD Quality
News video | 273 views
जांजगीर चांपा विधानसभा मैं आज कांग्रेस कमेटी द्वारा विशाल धरना का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय डॉक्टर रमन सिंह और अमर अग्रवाल जी का पुतला दहन किया गया । बिलासपुर के कांग्रेस भवन में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल के इशारे पर पुलिस द्वारा कांग्रेस पदाधिकारियों पर बेरहमी पूर्ण लाठीचार्ज से कई कांग्रेसी गम्भीर रूप घायल हुए था, जिसके चलते आज जिला कोंग्रेश कमेटी द्वारा सैकड़ो की तादाद मै आज पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया ,विरोध में नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गबेल जी,विधायकद्वय श्री मोतीलाल देवांगन जी व श्री चुन्नीलाल साहू जी,समस्त कार्यकर्ता सहित जिले के अन्य प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में आज 19 सितम्बर को दोपहर 12 बजे जांजगीर कचहरी चौक मै किया गया।Watch RNN NEWS CG 19 09 2018/जांजगीर चापा विधानसभा में कांग्रेस कमेटि द्वारा विशाल धरना का आयोजन किया गया। With HD Quality
News video | 10925 views
पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती नीतू कमल (भा. पु. से.)द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश पर श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पंकज चंद्रा व अनु अधिकारी पुलिस मुख्यालय श्री निकोलस खलखो के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कि ग्राम लोहरसी सबरिया डेरा थाना शिवरीनारायण में वीरेंद्र गोड नाम का आदमी कच्ची हाथ भट्टि से अत्यधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब तैयार कर रहा है व बेचने के लिये प्लास्टिक डिब्बा में व प्लास्टिक पाउच में शराब भरकर तैयार कर रहा है सूचना पर थाना शिवरीनारायण स्टाफ के साथ रेड किया गया जहा गॉव लोहरसी सबरिया डेरा के पीछे धरसा में वीरेंद्र गॉड पिता आशा राम गोड़ 28 वर्ष निवासी लोहरसी सबरिया डेरा थाना शिवरीनारायण के कब्जे से कच्ची महुआ शराब 50 लीटर व प्लास्टिक पन्नी में भरा 100-100 ग्राम भरा 35 पाउच कुल 53.5 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया बाद थाना शिवरीनारायण में 34(२)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है ।उक्त कार्यवाही में क्राइम ब्रांच टीम स उ नि मुकेश पांडेय प्र.आर. मनोज तिग्गा आर. रोहित कहरा, राघवेंद्र ,सुरेंद्र ,राजेश धीरहि, विवेक सिंह तथा थाना शिवरीनारायण उनि पी एस सेन तथा थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।Watch RNN NEWS CG 13 10 2018/जांजगीर/लोहरसी सबरिया डेरा में कच्ची शराब बरामद क्राइम ब्रांच ने मारा छापा। With HD Quality
News video | 281 views
रिपोर्टर हरीश कुमार
जांजगीर चाम्पा(छ.ग)- डीजल से भरा टैंकर पलटा
सड़क और खेत मे बह रहा डीजल
लोग बाल्टियों में भर भर कर ले जा रहे डीजल
जैजैपुर थाना अंतर्गत आमगांव की घटनाWatch RNN NEWS CG 29 10 2018/जांजगीर/जैजैपुर-आमगांव में डीजल से भरा टैंकर पलटा। With HD Quality
News video | 791 views
মানুহৰ জীৱনৰ ধৰ্ম আৰু কৰ্ম কিহৰ দ্বাৰা পৰিচালিত হয়?
Vlogs video | 3662 views
ভগৱান শ্ৰীকৃষ্ণৰ জীৱন দৰ্শনৰ পৰা আমি কি কি কথা শিকা উচিত?
Vlogs video | 3747 views
চুতীয়া শব্দৰ উৎপত্তি আৰু চুতীয়া সকলৰ ইতিহাস
Vlogs video | 3464 views
Neel Akash live music show 2024 Rongali Bihu || Asin Ayang mane ki? ||
Vlogs video | 3708 views