भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने रविवार को एक और इतिहास रचते हुए वॉल्ट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है... दीपा जिम्नास्टिक के सभी पांच क्वालिफिकेशन सबडिवीजन स्पर्धा के समापन के बाद वॉल्ट में आठवें स्थान पर रहीं, जो फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए आखिरी स्थान था. दीपा ने रविवार को हुए तीसरी सबडिवीजन क्वालिफाइंग स्पर्धा के वॉल्ट में 14.850 अंक हासिल किया... कलात्मक जिम्नास्टिक स्पर्धा के क्वालिफिकेशन सबडिवीजन-3 में दीपा का ओवरऑल प्रदर्शन तो औसत रहा, लेकिन वॉल्ट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है...आपको बता दें कि इससे पहले 52 साल बाद ओलिंपिक खेलों की जिम्नास्टिक स्पर्धा में पहली भारतीय महिला एथलीट के तौर पर प्रवेश कर दीपा पहले ही इतिहास रच चुकीं हैं..
दीपा के बेहतरीन प्रदर्शन से अब सभी की निगाहें उन पर टिकी है... दीपा सबसे निचले आठवें पायदान के साथ फाइनल में पहुंची हैं. इससे साफ है कि दीपा को फाइनल में पदक हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा.
Watch DBLIVE | 8 August 2016 | Dipa Karmakar qualifies for vault finals in Olympics With HD Quality.