DB LIVE | 10 DEC 2016 | Banks to remain closed for next three days

551 views

नोटबंदी को लागू हुए एक महीना गुजर चुका है, लेकिन हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए है..अभी भी लोग बैंकों की लंबी लाइन में नजर आ रहें हैं... कैश की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है , ऐसे में आज से तीन दिनों तक बैंकों की छुट्टी ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है... आज महीने का दूसरा शनिवार है, जबकि कल रविवार है और सोमवार को भी ईद-ए-मिलाद के कारण बैंक बंद रहेंगे. इस खबर के साथ ही जनता के मन में निराशा के बादल छाये हुए हैं, क्योंकि आने वाले तीन दिन उन्हें केवल एटीएम के सहारे काटने पड़ेंगे. और अभी भी एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लाइनें देखने को मिल रही है...वहीं दूसरी तरफ आज से मेट्रो, बस और रेलवे में 500 के पुराने बंद हो गए है...पहले 15 दिसंबर तक इन जगहों पर भी पुराने नोटों के इस्तेमाल की सरकार ने छूट दी हुई थी...लेकिन सरकार ने दो दिन पहले इस फैसले में बदलाव कर दिया...सरकार के फैसले से अंजान मुसाफिरों को इसके चलते काफी परेशानियां भी उठानी पड़ीं...हालांकि सरकार ने सरकारी अस्पताल, दवा, दूध समेत 15 जगहों पर 15 दिसंबर तक पुराने नोटों के इस्तेमाल की रिहायत जारी रखी है

Watch DB LIVE | 10 DEC 2016 | Banks to remain closed for next three days With HD Quality.

You may also like

News Video

Commedy Video