ईरान की राजधानी तेहरान में एक 15 मंजिला इमारत देखते ही देखते ज़मींदोज़ हो गई। दरअसल इस बिल्डिंग में भीषण आग गई थी, लेकिन जब आग को बुझाने की कोशिश की गई उसी दौरान यह बिल्डिंग धराशायी हो गई। इस भयानक हादसे में अबतक 30 दमकलकर्मियों के मारे जाने की खबर है, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए है, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। चंद मिनटों में धड़ाम हुई इस बहुमंज़िला बिल्डिंग की ये तस्वीरें हम आपकों दिखा रहे हैं कि किस तरह आग बुझाने के दौरान बिल्डिंग ढह गई। बताया जा रहा है कि करीब 100 से ज्याेदा दमकल की गाड़िया हादसे के दौरान मौके पर मौजूद थीं और 200 कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। उसी दौरान यह भीषण हादसा हो गया। और बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। आपको बता दें कि यह इमारत 1960 में बनी थी जिसमें शॉपिंग सेंटर्स के अलावा अन्यि दुकानें थीं।
Watch DB LIVE | 19 JAN 2017 | Tehran fire: Many feared dead as high-rise collapses With HD Quality.