सुलझगया बरमूडा ट्राएंगल का राज़ जहां से ग़ायब हो जाते थे जहाज़/National Bermuda TriangleMystery Solve

203 views

वैसे तो लंबे समय से अटलांटिक महासागर में रहस्य बने बरमूडा ट्राइएंगल से वैज्ञानिकों ने पर्दा हटा दिया है।आप को ये भी बता दे की वैज्ञानिकों का दावा है कि इस क्षेत्र में जहाजों और विमानों के लापता होने के पीछे दरअसल हेक्सागोनल बादल जिम्मेदार हैं।
एक बात और पिछले 100 सालों में इसमें 75 Aeroplane और 100 से ज्यादा छोटे-बड़े जहाज समा चुके हैं। साथ की साथ और 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
दुनिया की सबसे रहस्यमयी जगह, जिसका नाम है बरमूडा ट्रायंगल। ये वो इलाका है वैसे तो जिसके आस-पास से गुजरने वाली हर चीज़ रहस्यमय तरीक़े से अचानक ग़ायब हो जाती है।एक बात और पानी का जहाज़ हो या हवाई जहाज़, बरमूडा ट्राएंगल के आस-पास जो भी गया, वो हमेशा के लिए ग़ायब हो गया।
आप को ये भी बता दे की हाल ही में नासा के सैटेलाइट ने धरती की कुछ ऐसी तस्वीरें खींची हैं जो बरमूडा ट्राएंगल के रहस्य से पर्दा हटा सकती हैं। साथ की साथ इनमें अटलांटिक महासागर में स्थित बरमूडा ट्राएंगल के ऊपर मंडराते बादलों की भी तस्वीर है।
वैसे तो बहामस और बरमूडा के बीच बादलों की तस्वीर देखने के बाद वैज्ञानिक चौंक गए। क्योंकि, बरमूडा ट्राएंगल पर मंडराने वाले कुछ बादल आम बादलों से पूरी तरह अलग थे। सैटेलाइट की तस्वीरों में साफ़ दिखा कि बरमूडा ट्राएंगल के ऊपर मंडराने वाले कुछ बादलों का आकार हेक्सागन यानी छह कोणों जैसा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक आमतौर पर बादलों का आकार ऐसा नहीं होता है।

Watch सुलझगया बरमूडा ट्राएंगल का राज़ जहां से ग़ायब हो जाते थे जहाज़/National Bermuda TriangleMystery Solve With HD Quality.

You may also like

News Video

Vlogs Video