Eye liner लगने से पहले देख ले ये वीडियो वरना छिन जाएगी आंखों की रोशनी / Eye Liner Side Effects

422 views

Eye liner लगने से पहले देख ले ये वीडियो वरना छिन जाएगी आंखों की रोशनी
आप को बतादे की वैसे तो आईलाइनर आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। एक बात और छोटी आंखें भी आईलाइनर लगा लेने भरी से और खूबसूरत लगने लगती हैं। आप को बता दे की इसे लगाने का भी एक सही तरीका होता है। आप को ये भी बता दे की लगत तरीके से आईलाइनर नगाने से न सिर्फ मेकअप खराब होता है, वैसे तो बल्कि आपकी आंखों को काफी नुकसान पंहुचा सकता है। आई एंड कांटेक्ट लेंस जर्नल में प्रकाशित एक नए शोध के अनुसार यदि लैश लाइन की रेखा के भीतर आईलाइनर लगाया जाए दोस्तों आप को ये भी बता दे की तो ये नजर को धुंधला कर सकता है तथा इस्‍की (icky) नेत्र रोग भी पैदा कर सकता है। तो चलिये विस्तार से जानें कि आईलाइनर लगाने का गलत तरीका आंखों के लिये कितना घातक हो सकता है।
एक नए शोध में चेतावनी दी गई साथ की साथ आंखों की पलकों के भीतर और बाहर लगाया जाने वाला आईलाइनर आंखों की रोशनी को नाकारत्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। एक बात और यह इस तरह का पहला अध्ययन है जो ये बताता है कि पेंसिल आइलाइनर लगाते वक्त इसके कण आंखों में चले जाते हैं।
दोस्तों आप को ये भी बता दे की शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन को करने के लिए वीडयो रिकॉर्डिंग की मदद ली।वैसे तो पहले तो उन्होंने कई प्रकार से मेकअप किया और फिर तुलना करके देखा कि आइलाइनर के कण कितनी मात्रा में आंखों की आसुओं वाली झिल्ली पर पहुंचते हैं।एक बात और दरअसल अश्रु झिल्ली आंखों पर एक पतली परत के रूप में मौजूद होती है जो आंखों की रक्षा करती है।

Watch Eye liner लगने से पहले देख ले ये वीडियो वरना छिन जाएगी आंखों की रोशनी / Eye Liner Side Effects With HD Quality.

You may also like

News Video

Commedy Video