नरेला को केंद्र सरकार का एक और बहुत बड़ा तोहफा | Narela CGHS डिस्पेंसरी

816 views

#AA_News अनुरोध : हमारे इस वीडियो को Like और Channel को Subscribe करें।

लोकेशन - नरेला दिल्ली
बाईट.. नील दमन खत्री ( Ex MLA Narela)

नरेला को केंद्र सरकार का एक और बहुत बड़ा तोहफा

देश को मिली 15 केंद्रीय डिस्पेंसरियो में एक नरेला को मिली

नरेला में शुरू हो रही है CGHS डिस्पेंसरी

केंद्र सरकार के द्वारा नरेला व इसके आसपास अपने रहने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जा रहा है बड़ा तोहफा. नरेला में भी बनेगी नई सीजीएचएस डिस्पेंसरी, जिसका हजारों कर्मचारियों को मिलेगा फायदा. नरेला के आसपास काफी बड़ी संख्या में केंद्रीय कर्मचारी रहते हैं, जिन्हें अपने इलाज के लिए अस्पतालों के दूसरे अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते हैं और जब नरेला इलाके में ये डिस्पेंसरी खुलेगी तो केंद्र के कर्मचारियों को काफी सुविधा भी होगी.

नरेला के पूर्व विधायक व पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष नील दमन खत्री ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने देश में 15 सीजीएचएस डिस्पेंसरी बनाने की स्वीकृति दी है जिनमें से एक नरेला में भी बनेगी और जिसका फायदा केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा. केंद्रीय कर्मचारियों को अपना इलाज कराने के लिए दिल्ली के दूसरे इलाकों में बनी डिस्पेंसरी में जाना पड़ता था, लेकिन अब वह नरेला में ही अपना इलाज करा सकेंगे. इसका फायदा नरेला के अलावा आसपास के इलाके में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा.

नरेला को केंद्र सरकार का एक और बहुत बड़ा तोहफा | Narela CGHS डिस्पेंसरी.

You may also like

News Video

Commedy Video