बादली में 'टीम अजेश यादव' कर रही है कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की मदद | Team Ajesh Yadav

331 views

#AA_News अनुरोध : हमारे इस वीडियो को Like और Channel को Subscribe करें।
बादली AAP की लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील

AAP पदाधिकारी लोगों की वैक्सीन लगवाने में कर रहे हैं मदद


बादली में AAP के पदाधिकारियों ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की, वैक्सीनेशन में सहयोग कर रहे हैं ये AAP पदाधिकारी

बादली गांव की डिस्पेंसरी में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम आज 5 अप्रैल को भी जारी है। फिलहाल कोरोना वैक्सीन 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगाई जा रही है या कोई गंभीर बीमारी का शिकार है उनको लगाई जा रही है। सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीन लगाने का यह कार्य बिल्कुल फ्री शुरू किया गया है। बादली गांव की डिस्पेंसरी में 2 मार्च को यहां कोरोना वैक्सीन की शुरुआत की गई थी और आज 5 अप्रैल तक 1500 लोग बादली की इस डिस्पेंसरी में वैक्सीन लगवा चुके हैं । आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि वे खुद घर-घर जाकर लोगों को इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं और उनका रजिस्ट्रेशन भी कर रहे हैं साथ ही आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि वे खुद कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को घर से लेने के लिए जाते हैं और घर पर छोड़ कर आते हैं ।
यदि किसी को आने जाने में थोड़ी सी भी दिक्कत है या किसी के पास व्हीकल नहीं है तो वह हमें कॉल करें या सूचना दें हम अपने व्हीकल से उन्हें ले करके आएंगे यह दावा किया है आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने।
दिल्ली में दोबारा से कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने लगे हैं ऐसे में जरूरत है अधिक से अधिक लोग सामने आकर कोरोना वैक्सीन लगवाएं ताकि इस महामारी से देश को छुटकारा मिल सके।

बादली में 'टीम अजेश यादव' कर रही है कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की मदद | Team Ajesh Yadav.

You may also like

News Video

Vlogs Video