दिल्ली में पोल्यूशन एक बड़ी समस्या है इसके कारण दीपावली पर पटाखे तक बैन करने पड़े पर दिल्ली नगर निगम को कोर्ट के नियमो की भी कोई प्रवाह नही है . चाहे भलस्वा लैंडफील साईट हो या जगह जगह आग लगाकार जलाया जा रहा कूड़ा. बुराड़ी नत्थूपुरा रोड पर नगर निगम के कर्मचारियों ने मैन सडक के किनारे कूड़ा डालना शुरू कर दिया और लोगो की माने तो हर तीसरे दिन यहाँ इस कूड़े में आग लगा दी जाती है और देखिये कूड़े का धुंआ पूरे एरिया में फ़ैल जाता है लोगो का दम घुटने लगता है पर नगर निगम को इसकी कोई प्रवाह नही. कूड़ा दिल्ली नगर निगम का है और निगम कर्मचारी इक्कठा करके यहाँ डाल जाते है इसमें आग कोई बाहरी लोग आकर लगायेंगे ऐसा कम ही जान लड़ता है पर लोगो का आरोप खुद निगम के लोग ही कम कूड़े के ट्रक यहा से उठाने पड़े इसलिए आग लगा देते है और दिल्ली में इस तरह कई जगह पोल्यूशन खुद नगर निगम करता है जिसको कोर्ट तक की प्रवाह नही होती क्योकि किसी लापरवाही पर जुर्माना लगता है तो वो विभाग को लगता है कर्मचारियों पर कोई असर नही होता और सरकारी खजाने से जुर्माना भरकर नगर निगम के अधिकारी ऐसे ही कारनामे करते रहते है वे चाहे कूड़ा जलाने के हो या सडको से आवारा पशुओं को न हटाने के . ये कूड़ा बुराड़ी नत्थूपुरा रोड पर कौशिक इन्क्लेव के पास जलाया जा रहा है जो पूरे एरिया की हवा को जहरीली बना रहा है . इस धुएं से बच्चों का दम तक घुटने लगता है पर देश की राजधानी में सुध लेने वाला कोई नही ..
Burari IGL Gas line leakage | Burari Road | Burari News | AA News | Pradeep Vihar Burari
News video | 225 views
अनुरोध : हमारे इस वीडियो को Like और Channel को Subscribe करें।
दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में बुराड़ी बाईपास से नत्थूपुरा तक करीब दर्जनों बस स्टैंड हैं लेकिन एक भी बस स्टैंड पर धूप और बारिश आदि से बचने के लिए डीटीसी के बनाए गए शेल्टर नहीं है । मुख्य सचिवों के निलंबन से पहले यहां के स्थानीय विधायक संजीव झा खुद ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के संसदीय सचिव थे । उस दौरान भी यहां वह शेल्टर नहीं बनवा सके । बुराड़ी स्कूल में हजारों बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं कोई सड़क पर कोई शेल्टर नहीं है जो एकाध बचे है वे जर्जर है । उनके नीचे खड़े हुए तो जान भी जा सकती है । अब गर्मी के मौसम में बच्चों बुजुर्गों महिलाओं सभी को धूप में खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है और यदि बारिश आई तो भी उन्हें वहीं खड़ा रहना पड़ता है क्योंकि बचने के लिए किसी तरह का कोई शेल्टर नहीं है।
सभी शेल्टर पुराने होकर पूरी तरह से टूट चुके हैं । लोगो का कहना है कि यह बच्चों को काफी परेशानी होती है वह गेट से देखते हैं कि बच्चे धूप में खड़े रहते हैं उन्हें छाया के लिए बस शेल्टर का होना जरूरी है। लेकिन शेल्टर बिल्कुल गेट के पास में न हो जिससे जाम लग जाता है बच्चों को परेशानी होती है । स्कूल के गेट से थोड़ा आगे या पीछे कोई शेल्टर हो तो बेहतर रहेगा । यही हाल बुराड़ी गांव, नत्थूपुरा , संत नगर , झड़ोदा आदि जगहों का है । यहां 20 से ज्यादा बस के स्टैंड है लेकिन कहीं भी शेल्टर नहीं है। बस शेल्टर ने होने से यहां काफी दिक्कत रहती है।
News video | 1030 views
स्टोरी -- एससी एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुबह से शुरू हुए प्रदर्शन देर शाम तक भी नजर आये। शाम के बाद इस समाज के लोग मोमबत्तियां लेकर हाथ में तख्ती, बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए गलियों में देखे गए । ये लोग मौजूदा सरकार का विरोध कर रहे थे इनका आरोप था कि सरकार ने पक्ष सही से नहीं रखा और यह सब सरकार के इशारे पर ही हो रहा है और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए उसका विरोध किया। ये है दिल्ली का नत्थूपुरा इलाका बुराड़ी विधानसभा के यहां नत्थूपुरा में सैकड़ों की संख्या में लोग नत्थूपुरा बस स्टैंड पर इकट्ठा हुए जो नत्थूपुरा गांव और डीसीएम कॉलोनी की परिक्रमा करते हुए नत्थूपुरा मेन बाजार में पहुंचे जहां उन्होंने इस मार्च का समापन किया।
बाइट -- वोक्सपोप प्रदर्शनकारी।
वी ओ फाइनल --
आज जगह-जगह पूरे दिन इस तरह के प्रदर्शन चलते रहे कई जगह आगजनी और हिंसात्मक घटनाएं भी हुई लेकिन कई जगह है इसी समाज के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान भी किया और पक्ष में भी नारे लगाए। कहीं पक्ष में तो अधिकतर जगह कोर्ट के फैसले के विपक्ष में ही नारेबाजी नजर आई।
News video | 1604 views
Watch Burari Nathupura Road Water Logging | बुराड़ी नत्थूपुरा सड़क पर जलभराव With HD Quality
News video | 987 views
दिल्ली में पोल्यूशन एक बड़ी समस्या है इसके कारण दीपावली पर पटाखे तक बैन करने पड़े पर दिल्ली नगर निगम को कोर्ट के नियमो की भी कोई प्रवाह नही है . चाहे भलस्वा लैंडफील साईट हो या जगह जगह आग लगाकार जलाया जा रहा कूड़ा. बुराड़ी नत्थूपुरा रोड पर नगर निगम के कर्मचारियों ने मैन सडक के किनारे कूड़ा डालना शुरू कर दिया और लोगो की माने तो हर तीसरे दिन यहाँ इस कूड़े में आग लगा दी जाती है और देखिये कूड़े का धुंआ पूरे एरिया में फ़ैल जाता है लोगो का दम घुटने लगता है पर नगर निगम को इसकी कोई प्रवाह नही. कूड़ा दिल्ली नगर निगम का है और निगम कर्मचारी इक्कठा करके यहाँ डाल जाते है इसमें आग कोई बाहरी लोग आकर लगायेंगे ऐसा कम ही जान लड़ता है पर लोगो का आरोप खुद निगम के लोग ही कम कूड़े के ट्रक यहा से उठाने पड़े इसलिए आग लगा देते है और दिल्ली में इस तरह कई जगह पोल्यूशन खुद नगर निगम करता है जिसको कोर्ट तक की प्रवाह नही होती क्योकि किसी लापरवाही पर जुर्माना लगता है तो वो विभाग को लगता है कर्मचारियों पर कोई असर नही होता और सरकारी खजाने से जुर्माना भरकर नगर निगम के अधिकारी ऐसे ही कारनामे करते रहते है वे चाहे कूड़ा जलाने के हो या सडको से आवारा पशुओं को न हटाने के . ये कूड़ा बुराड़ी नत्थूपुरा रोड पर कौशिक इन्क्लेव के पास जलाया जा रहा है जो पूरे एरिया की हवा को जहरीली बना रहा है . इस धुएं से बच्चों का दम तक घुटने लगता है पर देश की राजधानी में सुध लेने वाला कोई नही .
News video | 1525 views
लबालब भरा यह रोड है उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी से नत्थूपुरा का। सुबह सुबह ही दिल्ली में तेज बारिश शुरू हुई और जगह-जगह पर जबरदस्त वाटर लॉगिंग हो गई है स्कूल जाने वाले छात्रों को बेहद परेशानी हो रही है। यह देखिए हाल बुराड़ी रोड का यहां डिवाइडर रोड पर पानी भरा है । एक जगह नहीं किसी सड़क पर करीब 8 से 10 जगह पर इसी तरह से लबालब पानी भरा है और यहां के स्थानीय निवासियों और राहगीरों का तो यहां तक कहना है कि यहां हर थोड़ी बारिश में यही हाल हो जाता है। यह वही जगह है जहां इस पानी के ठीक सामने वाटिका में मनोज तिवारी कल 2 सितंबर को बुराड़ी विधानसभा की सभी आरडब्ल्यूए की मीटिंग लेंगे। साथ ही इसी सड़क पर आगे डीसीएम कॉलोनी में आज दिलीप पांडे और स्थानीय विधायक भी एक सभा करेंगे लेकिन सड़क का हाल देखिए। यहां के लोगों का कहना है कि उन्हें इसी पानी के अंदर से गुजरकर सभा करनी चाहिए ताकि उन्हें पता लगे कि यहां के लोग कैसी स्थिति में रह रहे हैं
फिलहाल अभी भी दिल्ली में रुक रुक कर बारिश जारी है और लोग परेशान हैं।
डबल ए न्यूज़.
Watch Burari - Nathupura Road नही रहा बारिस में चलने लायक With HD Quality
News video | 1286 views
Burari Delhi में बनेगा केदारनाथ दिल्ली धाम | Kedarnath Delhi Dham Burari | धर्मस्थली Burari
ip colony burari, indraprastha colony burari, Kedarnath dham trust delhi burari, dilli burari, Burari dham, ip colony burari, Surender Rautela Burari, Burari News,
दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में बनने जा रहा है बाबा केदारनाथ दिल्ली धाम। केदारनाथ मंदिर का स्वरूप दिल्ली में तैयार किया जाएगा। इस बाबत आज बुराड़ी में मंदिर की ट्रस्ट से जुड़े लोगों की मीटिंग हुई। इसमें कई साधु संत व राजनीतिक लोगों ने भी भाग लिया। बुराड़ी क्षेत्र की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में वार्ड संख्या 18 के अंतर्गत यह भव्य मंदिर बनकर तैयार होगा जिसके लिए एक भक्त ने 500 गज अपनी निजी जमीन मंदिर की ट्रस्ट को दी है। यहां पर आए साधुओ व ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों ने बताया कि दिल्ली NCR से लाखों लोग केदारनाथ में बाबा के दर्शन करने के लिए जाते हैं और जिन दिनों में ज्यादा बर्फबारी होती और मंदिर के कपाट बंद होते हैं उस दौरान लोग दर्शन नहीं कर पाते।
इसलिए दिल्ली NCR के लोग दिल्ली में ही पूरे वर्ष यहां दर्शन कर पाएंगे। किसी कारणवश जो लोग केदारनाथ धाम नहीं पहुंच पाते वे दिल्ली में ही बाबा के स्वरूप के दर्शन कर पाएंगे।
मंदिर के लिए शीला को भी केदारनाथ से लाया जाएगा और पूजा पद्धति विधि आदि भी केदारनाथ की तरह ही यहां पर अपनाई जाएगी।
इससे पूरे दिल्ली NCR के लोगों को फायदा होगा। आपसे अनुरोध है इस तरह की खबरों के लिए आप डबल ए न्यूज़ को सब्सक्राइब व फॉलो करें। और यहां की ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों व साधुओं ने क्या बताया आप उन्हीं से सुनिए।
आज बुराड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक संजीव झा भी पहुंचे और उन्होंने इस कदम की तारीफ की। साथ ही इस मौके पर गौ सेवक व गौ कथा वाचक गोपाल मणि महाराज भी पहुंचे साथ ही और भी संत यहां पर पहुंचे जिन्होंने इस कदम की काफी सराहना की।
बुराड़ी क्षेत्र से स्वरूप नगर जाने वाली सड़क पर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के पास मुख्य सड़क के किनारे ही यह जगह मंदिर के लिए दी गई है जहां पर बाबा केदारनाथ का भव्य मंदिर बनकर तैयार होगा।
बता दें कि बुराड़ी क्षेत्र में यमुना की तरफ बद्रीनाथ मंदिर का निर्माण कार्य किया जाएगा तो बुराड़ी के पश्चिम दिशा की तरफ केदारनाथ मंदिर का भी निर
News video | 461 views
Burari bypass से बुराड़ी आने-जाने वाली सड़क पर ड्राइवरों ने लगाया जाम
बुराड़ी बाईपास पर मिनी बसों के ड्राइवरो ने लगाया जाम। बुराड़ी बाईपास से बुराड़ी की तरफ जाने वाली सड़क पर एक घंटे से ज्यादा वक्त तक लगा लंबा जाम। रोडवेज के नए कानून के विरोध में ड्राइवरो ने लगाया जाम।
ज्यादा देर तक जाम में फंसी सवारियो ने भी जताया ऐतराज। सवारियो का कहना है कि जाम के अलावा दूसरे तरीके से करें विरोध। जाम लगाकर दूसरों को परेशान करना उचित नहीं। ड्राइवरो ने कहा कि जब तक इस नए कानून को वापस नहीं लिया जाएगा वे बस नहीं चलाएंगे। काफी देर मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया।
फिलहाल दोपहर को 1:00 बजे पुलिस ने जाम खुलवा दिया है लेकिन फिर भी गाड़ियां रेंग रेंग कर चल रही है।
Drivers caused a traffic jam on the road from Burari bypass to Burari. Mini-bus drivers on the Burari bypass created a long jam for over an hour on the road leading towards Burari. In opposition to the new roadways law, drivers initiated the jam. Commuters stuck in the jam expressed objection, stating that protesting through alternative means would be more appropriate than inconveniencing others. Drivers mentioned they won't operate buses until the new law is revoked. After considerable effort, the police eventually cleared the jam around 1:00 PM, but traffic continued with delays.
Burari bypass से बुराड़ी आने-जाने वाली सड़क पर ड्राइवरों ने लगाया जाम AA News, Burari News, Burari Jam
News video | 251 views
Kanhaiya Kumar & Burari Burari AAP Workers
Burari Vidhanshabha Kanhaiya Kumar Sanjeev Jha Sanjeev Jha
Kanhaiya Kumar & Burari Burari AAP Workers Burari Vidhanshabha Kanhaiya Kumar
News video | 196 views
মানুহৰ জীৱনৰ ধৰ্ম আৰু কৰ্ম কিহৰ দ্বাৰা পৰিচালিত হয়?
Vlogs video | 2462 views
ভগৱান শ্ৰীকৃষ্ণৰ জীৱন দৰ্শনৰ পৰা আমি কি কি কথা শিকা উচিত?
Vlogs video | 2507 views
চুতীয়া শব্দৰ উৎপত্তি আৰু চুতীয়া সকলৰ ইতিহাস
Vlogs video | 2249 views
Neel Akash live music show 2024 Rongali Bihu || Asin Ayang mane ki? ||
Vlogs video | 2486 views