Delhi Darpan Special || Steel King IC Jindal Interview || दास्तान कामयाबी की

912 views

For More Latest News Update Do Not Forget To Subscribe
वो शख्सियत जिनकी बेजोड़ कारोबारी क्षमता. अथक मेहनत और बिंदासपन का हर कोई कायल है --- ये तमाम खासियत हैं जाने माने उद्योगपति और मैग्नम स्टील के सीएमडी श्री ईश्वर चंद जिंदल की....जो उन्हें अलग ही कतार में लाकर खड़ी करती हैं. आज श्री IC जिंदल और मैग्नम स्टील प्राइवेट लिमिटेड देश के उद्योग जगत के जाने माने नाम है 12 सितंबर 1954 को हरियाणा के जींद में जन्मे IC जिंदल शुरुआत से ही शिखर पर पहुँचने के लिये लगातार प्रयासरत रहे ...1971 में उच्च शिक्षा की प्राप्त करने के लिए... आंखों में कुछ सपने लिए...वो दिल्ली पहुंचे और फिर 1979 में CA की पढ़ाई पूरी कर उन्होंने एल्मुनियम और सीमेंट के व्यापार की शुरुआत की।
इतना ही नहीं 1992 में मैग्नम स्टील प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना करना और 1994 तक उसे पूर्ण स्थापित करना उनके लिए आसान नहीं था लेकिन IC जिंदल का मानना है कि ईश्वर में आस्था और हनुमान जी की भक्ति ने उन्हें कामयाबी के शिखर तक पहुंचा दिया ... लोगों का भरोसा जीत 1999 तक मैग्नम स्टील प्राइवेट लिमिटेड एक ब्रांडेड कंपनी बन गई... आज मैग्नम स्टील की पूरे भारतवर्ष मेंअलग ही पहचान है देश के नामी उद्योगपति होने के साथ ही सामाजिक कार्यों में श्री आई सी जिंदल का योगदान सराहनीय है।

Watch Delhi Darpan Special || Steel King IC Jindal Interview || दास्तान कामयाबी की With HD Quality.

You may also like

News Video

Commedy Video