India Vs Sri Lanka First Odi Sri Lanka 216 All Out.
वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 217 रन का टारगेट दिया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम 43.2 ओवर में 216 रन पर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम के लिए निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।
- टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम को डिकवेला और गुणातिलका ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े।
- श्रीलंका की टीम को पहला झटका 13.6 ओवर में लगा। जब युजवेंद्र चहल की बॉल पर दानुष्का गुणातिलका (37) लोकेश राहुल को कैच दे बैठे।
- दूसरे विकेट के लिए डिकवेला और मेंडिस ने 65 रन की पार्टनरशिप की। भारत को दूसरा विकेट 24.3 ओवर में मिला। जब निरोशन डिकवेला (64) को केदार जाधव ने lbw कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 139 रन था।
- श्रीलंका के लिए मैच में निरोशन डिकवेला ने शानदार फिफ्टी लगाई। ये उनके वनडे करियर की पांचवीं फिफ्टी रही।
- डिकवेला 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 74 बॉल की अपनी इनिंग में 8 चौके भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन 65 बॉल पर पूरे किए थे।
- आउट होने से पहले डिकवेला ने मेंडिस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 65 रन की पार्टनरशिप की।
Watch India Vs Sri Lanka First Odi Sri Lanka 216 All Out. With HD Quality.