Rahe,प्रखण्ड के लोवाहातू ओर बुंदियारू गांव में विधायक Sudesh Mahto ने किया PCC सड़क का शिलान्यास।।

159 views

राहे प्रखण्ड के लोवाहातू गांव में विधायक सुदेश महतो ने 700 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास किये। जिला योजना के अनावद्ध निधि से 11 लाख लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाना है। इस अवसर पर विधायक सुदेश महतो ने कहा कि गांव में जरूरत के अनुसार समस्याओं को समाप्त किया जायेगा तथा बुनियादी सुविधाओं को बहाल किया जायेगा। इधर बुंदियारू गांव में जिला योजना के अनावद्ध निधि से 8 लाख लागत से बनाने वाले 500 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों के मांग पर गांव में पीसीसी सड़क का विस्तार करने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रभारी संजय सिर्द्धार्थ, बीडीओ हारून रशीद,जिला अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।
एक फोटो-1-लोवाहातू में पीसीसी शिलान्यास करते विधायक

Rahe,प्रखण्ड के लोवाहातू ओर बुंदियारू गांव में विधायक Sudesh Mahto ने किया PCC सड़क का शिलान्यास।।.

You may also like

News Video

Commedy Video