#rohtas #rohtas_news #breaking_news #lnv_india
रोहतास जिले के शिवसागर थाना अंतर्गत कोनार के समीप एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को परिजनों ने सासाराम सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाने के क्रम में ही रास्ते में ही घायल युवक की मौत हो गई। मृत युवक दरीगाँव थाना अंतर्गत छोटकी करपुरवा गाँव का रहने वाला सोनू राज बताया जा रहा है। जिसकी उम्र लगभग 27 वर्ष बताई जा रही है। मृतक के चाचा सुदामा सिंह ने बताया कि मृतक सोनू राज सासाराम से खराड़ी जा रहे थे। इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों ने मृतक को ईलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है सभी का रो रो कर बुरा
Rohtas : पुलिस डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी.
#rohtaspolice #rohtaspoliceadministration #rohtaspolice #lnv_india #todaytrendingnews #uttarpradesh #breakingnews #viralnews #rohtaspoliceforce #upnews #rohtasviralnews #overloadedtruck #biharcmnitishkumar #biharnewstoday#bihartrendingnews #lnv_india #biharpoliceforce #lnv_india #rohtasviralnews #rohtasupdatenews #updatenewstoday #pmnarendramodi #cmyogiadityanath #amitshah #rajnathsingh #bhartiyajantaparty #politics #politicalparty #rohtasdistrict #uttarpradeshnews #mausamdepartment #todayandtomorrow #coldest #state warning #dense #fogissued mausam_ki_jankari #mausam_vibhag_up #mausam_vibhag_haryana #mausam_mausam #aajkamausam #kanpurweather #lucknowweather #gorakhpurweather #upweatherupdate #ayodhyaweather #upkamausam #upmausamalert #lucknowmausam #Barabanki#Hardoi# Kanpur City# Kanpur Dehat# Lakhimpur Kheri#Gorakhpur Varanasi including Ballia Churk#Bahraich and Prayagraj#breakingnews #todaytrendingnews #trandingnews #letestnews #lnv_india
Follow Us On:
Facebook : https://www.facebook.com/INDIALNV
Twitter : https://twitter.com/india_lnv
Instagram : https://www.instagram.com/lnv_india/
Rohtas में Overloaded बालू लदे Truck पर खनन विभाग की कार्रवाई, Police ने किया जब्त #rohtas
News video | 165 views
2018 अंकुश राजा स्टेज प्रोग्रम लाइव@ Ankush Raja Live Show bhojpuri hits
Watch 2018 अंकुश राजा स्टेज प्रोग्रम लाइव - Ankush Raja Live Show - Bhojpuri Hits- Sasaram Rohtas With HD Quality
Music video | 26529 views
#Rohtas#Rohtas_News#Panchayat_Meeting
सासाराम प्रखंड स्थित पंचायत समिति के बैठक में हंगामा से रोकना पड़ा बैठक। दरअसल
नहौना पंचायत के बीडीसी रूपा कुमारी ने बताया कि सासाराम प्रखंड परिसर में पंचायत समिति के बैठक में अनाधिकृत रूप से दो 3 की संख्या में शिक्षक शामिल हो गए पंचायत समिति के सदस्यों ने बैठक की कार्यवाही शुरू किया तो अनाधिकृत रूप से प्रवेश किए बैठक में शिक्षक ने हो हल्ला करने लगा
जिस पर पंचायत समिति की बैठक में हंगामा शुरू हो गया और अंततः हंगामा को देखकर बैठक कार्यवाही रोकना पड़ा। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जनप्रतिनिधि के बैठक में आम लोगों की प्रवेश करने की इजाजत किसने दी है इस बात को संज्ञान में लेते हुए और यह पदाधिकारी भी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ तौर से इंकार कर रहे हैं लिहाजा जब सभा को संबोधित करने की बात आई तो बैठक में मौजूद कुछ सरकारी विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को दिखाना शुरू कर दिया यह हम नहीं बल्कि कैमरे में कैद हुए तस्वीर ही बयां कर रहे हैं दरअसल नव पंचायत के बीटीसी रूपा कुमारी ने बैठक में बैठे वरीय पदाधिकारी से सवाल किया कि जनप्रतिनिधि के बैठक में शिक्षक क्यों बोल रहे हैं इस पर मुखिया प्रतिनिधि के बेटे ने जब कर विरोध करना शुरू कर दिया अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि क्या जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन की आमतौर की बैठक में एक सरकारी कर्मचारी उपस्थित हो सकते हैं और उन्हें जनप्रतिनिधि के सवाल के जवाब पर विरोध करना कितना उचित होगा इस बात पर कई सारे सवालिया निशान खड़े हो रहे
Rohtas : पंचायत समिति के बैठक में हंगामा
News video | 257 views
#rohtas#rohtas_news#cremation_ground#construction_work#lnv_india
जिले के नोखा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी बरांव ग्राम पंचायत में श्मशान घाट निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर वार्ड सदस्य सहित कई समाजसेवियों ने सवाल खड़े किए हैं। वार्ड सदस्य सुजीत पासवान ने बताया कि उत्तरी बरांव पंचायत के वार्ड 4 में श्मशान घाट का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें वार्ड सदस्य की सहमति के बगैर मुखिया अपने मनमाने तरीके से श्मशान घाट का निर्माण करा रहे हैं तथा इसके निर्माण में घटिया सामग्री का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। श्मशान घाट के चहारदीवारी के निर्माण में घटिया किस्म के ईट एवं कम मात्रा में सीमेंट का उपयोग हो रहा है। साथ हीं धूस के समान नहरी बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Rohtas : श्मशान घाट के निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता
News video | 254 views
#rohtas #nagar_nigam_chunav #lnv_india
जिला मुख्यालय सासाराम में नगर परिषद से नगर निगम में तब्दील होने के बाद पहली बार बिहार सरकार ने नगर निगम का चुनाव की घोषणा कर दिया जिसको लेकर सासाराम नगर निगम की चुनावी बिगुल बजने के बाद नामांकन की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा के साथ शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया गौरतलब है कि नगर निगम के चुनावी मैदान में मेयर प्रत्याशी मेयर प्रत्याशी के अलावे कई वार्ड पार्षद ने अंतिम दिन नामांकन किया आपको बता दें कि मेयर प्रत्याशी के रूप में अंतिम दिन दो दिग्गज प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कर चुनावी मैदान में खड़े उतरे हैं एक तरफ जहां मेयर पद प्रत्याशी राम कुमारी देवी ने नामांकन कर जनता की आशीर्वाद से जीत की दावा करते हुए कहा कि महिला पुरुष सहित मतदाता मेरे साथ है और हम सरताज पहनने के बाद शहर की तस्वीर और तकदीर को बदल देंगे
बिहार सरकार ने नगर निगम का चुनाव की घोषणा कर दिया - Rohtas
News video | 268 views
#rohtas #rohtas_news #lnv_india #breaking_news
खबर सासाराम से है। जहाँ की रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के मामले ममरेजपुर में एक 18 वर्षीय युवती को सांप ने डस लिया। जिसके बाद परिजनों ने जहरीले सांप को पकड़ लिया। फिर सांप काटने से जख्मी हुए युवती तथा विषैले सांप दोनों को भी लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए। एक मिट्टी के घड़े में विषैले सांप को लेकर अस्पताल पहुंचने पर स्वास्थ्य कर्मियों में थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया। आनन-फानन में शिखा कुमारी को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। वही परिजन विषैले साप को अस्पताल परिसर में ही घड़े से बाहर निकाल दिया तथा लोगों को दिखाने लगे। जो कौतूहल का विषय बन गया। परिजनों ने डॉक्टर को भी विषैले सांप को दिखाया तथा कहा कि इसी सांप ने शिखा कुमारी को डस लिया है। इसके बाद डॉक्टर बेहतर तरीके से मरीज का इलाज करने लगे। सांप काटने के बाद सांप को पकड़ के अस्पताल लेकर चले आने की घटना चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि घायल शिखा कुमारी ममरेजपुर के अशोक बैठा की पुत्री है।
18 वर्षीय युवती को को सांप ने डसा, हालत गंभीर - Rohtas
News video | 358 views
#rohtas #breaking_news #lnv_india #rohtas_news #grp_police
एंकर - दीपावली छठ पर्व के बाद लौट रहे यात्रियों से ट्रेन में भीड़ को देखते हुए सुरक्षित यात्रा हेतु जीआरपी सासाराम पूरी तरह से सख्त है।
जीआरपी सासाराम सबइंस्पेक्टर केएम खान ने जानकारी दी है कि दीपावली छठ पर्व त्यौहार के बाद लौट रहे यात्रियों की वजह से ट्रेनों में लगातार भीड़ हो रही है यात्रियों को सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी सासाराम पूरी तरह से सख्त है जहां ट्रेन से लेकर स्टेशनों पर जांच अभियान भी जारी है वहीं यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है इस दौरान जीआरपी सासाराम में तैनात पुलिस जवान स्टेशन पर गस्त भी कर रहे हैं।
ट्रेन में भीड़ को देखते हुए जीआरपी पुलिस सख्त - Rohtas
News video | 264 views
#rohtas #rohtas_news #breaking_news #lnv_india
रोहतास जिले के सासाराम में ग्लैम स्टूडियो नामक एक सैलून का उद्घाटन किया गया है। जिसमें काफी कम कीमतों पर फेस एवं हेयर ट्रीटमेंट की सुविधा मुहैया कराई गई है। इस अत्याधुनिक सैलून की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें लेडीज और जेंट्स दोनों के लिए हेयर कटिंग से लेकर मेकअप तक की सुविधा उपलब्ध है। बिहार के बाहर के मेकअप मैन और हेयर कटिंग कलाकारों को लाया गया है। जो किसी भी व्यक्ति को आकर्षक और सुंदर रूप दे सकते हैं। ग्लैम स्टूडियो में कम कीमतों पर बेहतर सुविधा लोगों को देने के उद्देश्य से ही सैलून खोला गया है। ताकि मध्यम परिवार के लोग भी इस सैलून में आकर अपने रूप रंग को बदल सकते हैं। ग्लैम स्टूडियो नामक सैलून का विधिवत उद्घाटन किया गया । जिसमें लेडीस और जेंट्स दोनों कलाकार लोगों को सेवा करने के लिए मौजूद है।
Rohtas : सासाराम में ग्लैम स्टूडियो सैलून का हुआ उद्घाटन
News video | 221 views
#rohtas #rohtas_news #breaking_news #lnv_india
जिला मुख्यालय सासाराम नगर परिषद से नगर निगम में तब्दील होने के बाद पहली बार बिहार सरकार ने नगर निगम चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली है/ दरअसल चुनाव दो चरण में होना निश्चित है! ऐसे में 18 दिसंबर को प्रथम चरण का चुनाव होगा ! जिसका परिणाम घोषित 20 दिसंबर को होगा! तो वही दूसरे चरण की चुनाव की घोषणा 28 दिसंबर को होगा! जबकि परिणाम 30 दिसंबर को होना निश्चित है! इस दौरान कई प्रत्याशी मेयर उप मेयर के अलावे कई वार्ड के वार्ड पार्षद के पद पर इस चुनावी मैदान में उतर कर अपना भाग्य आजमाना शुरू कर दिया है ! इस दौरान वार्ड नंबर 40 के वार्ड पार्षद के उम्मीदवार गीता देवी ने भी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रही हैं ! अब देखना यह होगा की आगामी 28 दिसंबर के दूसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाता गीता देवी को किस तरह से आशीर्वाद देकर सरताज पहनाईगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा!
आइए सुनते हैं क्या कुछ कहती है गीता देवी रोहतास संवाददाता संतोष दुबे के खास बातचीत के दौरान
Rohtas : बिहार सरकार ने नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारियां की पूर्ण
News video | 188 views
#rohtas #rohtas_news #breaking_news #lnv_india
सासाराम नगर परिषद से नगर निगम में तब्दील होने के बावजूद भी शहरवासियों का जीना मुहाल हो गया है ! एक तरफ जहां जिला प्रशासन के द्वारा शहर को साफ सफाई रखने की बात कहती है ! तो वहीं दूसरी तरफ शहर के जाने-माने कुशवाहा सभा भवन के समीप कूड़े का अंबार लगा हुआ है! आपको बता दें इस शहर के हर चौक चौराहे पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है! आम और खास लोगों ने पुरानी जीटी रोड से गुजरते हैं! जिस उपरांत सड़कों पर ही कूड़े का डंप किया गया है! ऐसे में इसी रास्ते से आम और खास लोगों का आना जाना हुआ करता है! लेकिन कुशवाहा सभा भवन के समीप कूड़े का डंप होने के कारण आए दिन लोगों को आवागमन करने में खांसी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है! लेकिन जिला प्रशासन का ध्यान कोसों दूर है ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि नगर निगम के आला अधिकारी इसी रास्ते से गुजरते हैं! लेकिन उन्हें भी सड़कों पर लगा कूड़े का अंबार को सही जगह पर डंप कराना मुनासिब नहीं समझते! जिसका नतीजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है! और लोग सफर करने के दौरान नाक पर रुमाल बांध इसी रास्ते से गुजारना पड़ रहा है! ऐसे में बदबू के कारण कई बीमारी लोगों को दस्तक दे सकता है! लेकिन इसके बावजूद भी जिला प्रशासन के द्वारा सफाई कराने को लेकर खानापूर्ति किया जा रहा है!
Rohtas : सासाराम नगर परिषद से नगर निगम में तब्दील होने के बावजूद भी शहरवासियों का जीना मुहाल
News video | 158 views
মানুহৰ জীৱনৰ ধৰ্ম আৰু কৰ্ম কিহৰ দ্বাৰা পৰিচালিত হয়?
Vlogs video | 1275 views
ভগৱান শ্ৰীকৃষ্ণৰ জীৱন দৰ্শনৰ পৰা আমি কি কি কথা শিকা উচিত?
Vlogs video | 1297 views
চুতীয়া শব্দৰ উৎপত্তি আৰু চুতীয়া সকলৰ ইতিহাস
Vlogs video | 1113 views
Neel Akash live music show 2024 Rongali Bihu || Asin Ayang mane ki? ||
Vlogs video | 1356 views