Ayurveda Festival by Sandhya Medicity Sanstha at Shalimar Bagh Delhi, संध्या मेडिसिटी संस्था

240 views

राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में संध्या मेडिसिटी संस्था के द्वारा आयुर्वेद महोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन .कार्यक्रम में विधायक बंदना कुमारी के साथ-साथ दिल्ली के ही नहीं बल्कि दिल्ली के बाहर से आयुर्वेद से जुड़े हुए बड़े-बड़े डॉक्टर और शोधकर्ता पहुंचे जिन्होंने बताया कि आयुर्वेद का मनुष्य के जीवन में क्या महत्व है और आयुर्वेद को किस तरीके से आगे और बढ़ाया जाए साथ ही साथ एलोपैथिक दवाइयों के साइड इफेक्ट से कैसे बचा जाए.

आज दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में संध्या मेडिसिटी संस्थान के द्वारा आयुर्वेद महोत्सव एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कई आयुर्वेद से जुड़े डॉक्टर्स और साइंटिस्ट ओने शिरकत की इस कार्यक्रम में उन्होंने आयुर्वेद के महत्व को बताते हुए कहा कि लोग एलोपैथिक दवाइयों का सेवन करते हैं जिससे अत्यधिक साइड इफेक्ट होते हैं एक बीमारी का इलाज करते करते एलोपैथिक दवाइयों के साइड इफेक्ट के कारण दूसरी बीमारी के शिकार हो जाते हैं वहीं दूसरी तरफ आयुर्वेद को अपनाने से मनुष्य को अत्यधिक फायदा होता है. आयुर्वेदिक पद्धति से बीमारी पूरी तरीके से खत्म होती है और उसका कोई नुकसान भी नहीं होता. शुरुआती दौर में जब देश आजाद हुआ तो आयुर्वेद की तरफ ध्यान नहीं दिया गया जिस कारण आयुर्वेद पीछे रह गया लेकिन 2019 से आयुर्वेद को लोग समझने लग गए हैं और खासतौर से कोविड-19 के समय से लोग आयुर्वेद को लोग मानने लग गए हैं कोविड-19 के समय लोगों ने गिलोय काढ़ा हल्दी वाला दूध आदि को ना सिर्फ अपने जीवन में महत्व दिया बल्कि दूसरे लोगों को भी आयुर्वेद के प्रति जागरूक भी किया.

Ayurveda Festival by Sandhya Medicity Sanstha at Shalimar Bagh Delhi, संध्या मेडिसिटी संस्था.

You may also like

Vlogs Video

Cooking Video