Urfi Javed Apne Song |'Dooriyan'| Pe Apne Team Ke Sath Cake Cutting Ki #urfijaved

86 views

Urfi Javed Apne Song |'Dooriyan'| Pe Apne Team Ke Sath Cake Cutting Ki #urfijaved


मॉडल व एक्ट्रेस उर्फी जावेद का नया गाना दूरियां लॉन्च किया गया है। यह एक रोमांटिक सांग है जिसमें वो एक्टर नीरज कुमार के साथ नजर आएंगी। इस म्यूजिक वीडियो में शिबानी कश्यप की आवाज़ है। इस गाने में एक लड़की की मोहब्बत को दिखाया गया है। इस म्यूजिक वीडियो को इरोज म्यूजिक ने जारी किया है। जिसमें हरप्रीत सिंह के बोल को वीनू जॉर्ज ने अपने संगीत से सजाया है। इसे सेलीविश मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने प्रोड्यूस किया है। प्रोड्यूसर ने इस मौके पर कहा कि उर्फी क्योकि सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहती हैं, इसलिए उन्हे इस म्यूजिक वीडियो के लिए चुना गया है।

उर्फी ने इस मौके पर ये भी कहा कि आज वो जो कुछ भी हैंं, लोगों की नफरत की वजह से हैं। लोग तो चाहते हैं कि मैं जेल चली जाऊं। मुझे लोग प्यार नहीं करते। उर्फी से जब ये पूछा गया कि क्या वो खतरों के खिलाड़ी या फिर लॉकअप या फिर किसी दूसरे शो के नये सीजन में जाना पसंद करेंगी। तब उर्फी ने कहा कि उन्हे इन शोज के लिए किसी ने अप्रोच नहीं किया है। लेकिन हां अगर खतरों के खिलाड़ी के लिए ऑफर मिलता है, तो वो जरूर जाना पसंद करेंगी। क्योंकि पैसा कमाना है, तो काम तो करना ही पड़ेगा |


Thanks for watching the videoUrfi Javed Apne Song |'Dooriyan'| Pe Apne Team Ke Sath Cake Cutting Ki #urfijaved.

You may also like

Entertainment Video

Vlogs Video