#Nationalist Government ? No Neta or Minister in Haridwar at Kashmir Martyr's Funeral #Uttrakhand

742 views

देश की हिफाजत का प्रण लेकर सेना में भर्ती हुए उत्तराखंड के एक और लाल ने अपना वचन और फर्ज निभाते हुए शहादत दी है। मंगलवार को हरिद्वार में शहीद को अंतिम विदाई दी गई। खड़खड़ी स्थित श्मशान घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद जीत बहादुर सिंह थापा को अंतिम विदाई दी गई। इससे पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शहीद के परिवार को संत्वना देने उनके घर पहुंचे थे। सात जून को जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में आतंकी मुठभेड़ में दून के सपूत नायक जीत बहादुर सिंह थापा घायल हुए थे। दिल्ली स्थित राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के अस्तपाल में उनका उपचार चल रहा था। रविवार शाम सवा सात बजे उनकी मौत हो गयी। सोमवार की शाम उनका शव देहरादून पहुंचा। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके बंजारावाला स्थित आवास पर लाया गया जंहा मुख्य मंत्री ने शहीद को श्रजां​जलि दी। शहीद जीत बहादुर सिंह थापा को अंतिम प्रणाम करने के लिए देहरादून के सभी गणमान्य व्यक्ति पहुंचे। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। जहां खड़खडी स्थित श्मशान घाट पर उन्हे भावपूर्ण श्रद्वां​जलि दी गई। उनके भाई ने मुखाग्नि दी। वहीँ शहीद को हरिद्वार से प्रसाशन से लेकर कोई भी नेता चाहे कांग्रेस का हो और चाहे वर्तमान सरकार का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा सिर्फ सीओ सिटी ही मौके पर मौजूद थे..

You may also like

News Video

Commedy Video