RNN NEWS CG 13 10 2018/जांजगीर/अकलतरा/ आचार संहिता लागू लाइसेंसी हथियारों को थाने में जमा किया गया।

1582 views

अकलतरा जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़/ एंकर , शॉर्ट , बाईट , 12.oct.2018



एंकर - जांजगीर के अकलतरा में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के बाद लाइसेंसी हथियारों को अकलतरा थाने पर जमा कराया जा रहा है वही चेकिंग अभियान में अवैध हथियार की भी चेकिंग की जा रही है । विधानसभाचुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। इसको लेकर शस्त्र लाइसेंसधारकों को हथियार जमा करने के आदेश जारी कर दिए गए है। इसके मद्देनजर उन्होंने अपने-अपने लाइसेंस असलाहों को जमा करना शुरू कर दिया है।

बाईट - परिवेश तिवारी ti अकलतरा थानाWatch RNN NEWS CG 13 10 2018/जांजगीर/अकलतरा/ आचार संहिता लागू लाइसेंसी हथियारों को थाने में जमा किया गया। With HD Quality.

You may also like

  • Watch RNN NEWS CG 8/12/18 बिलाईगढ़-RNN NEWS के खबर का हुआ असर,, दीपक पंसारी बाबू हुआ निलंम्बित।। Video
    RNN NEWS CG 8/12/18 बिलाईगढ़-RNN NEWS के खबर का हुआ असर,, दीपक पंसारी बाबू हुआ निलंम्बित।।

    RNN NEWS CG 8/12/18 बिलाईगढ़-RNN NEWS के खबर का हुआ असर,, दीपक पंसारी बाबू हुआ निलंम्बित,आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर।।Watch RNN NEWS CG 8/12/18 बिलाईगढ़-RNN NEWS के खबर का हुआ असर,, दीपक पंसारी बाबू हुआ निलंम्बित।। With HD Quality

    News video | 670 views

  • Watch RNN NEWS CG 01 09 2018/कोरबा जिला अस्पताल के  एक अधिकारी 100 रुपए का रिस्वत लेते कैमरा में हुआ कैद। Video
    RNN NEWS CG 01 09 2018/कोरबा जिला अस्पताल के एक अधिकारी 100 रुपए का रिस्वत लेते कैमरा में हुआ कैद।

    दरसल जिला अस्पताल कोरबा के ये अधिकारी रूम नंबर 20 में पदस्थ है । जिन्हें पटेल जी कहते है। और ए जनाब जहां जन्म प्रमाण पत्र बनाते है। जन्म प्रमाण पत्र देने से पहले 100 रुपये की मांग करते हैं फिर उसके बाद जन्म प्रमाण पत्र देते है। यदि उन्हें 100 रुपए नहीं दिया जाए तो पटेल जनाब पूरे महीनों घुमा कर आपके पैरों का चप्पल घिस देंगे । आज एक व्यक्ति उनके पास जन्म प्रमाण पत्र बनवाने चला गया,, जिनके पास 100 रुपए का रिस्वत लिया उनके बाद ही जन्म प्रमाण पत्र दिया। जिन्हें कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया गया।
    आपको बता दें कि ए जनाब एक माह बाद आना कह कर लोगों को महीनों घुमाते रहते हैं ।

    गौरतलब जन्म मृत्यु पंजीयन बच्चे के जन्म होने के बाद 21 दिनों के अंदर पंजीयन किये हुए होते है ,जिनको शासन के निर्देशो के अनुसार निःशुल्क बना कर दिया जाना होता है। जिनका ए अधिकारी नाजायज फायदा उठाते है।

    अब देखने वाली बात होगी कि इन अधिकारी के ऊपर क्या कुछ कार्यवाही की जाएगी।कोरबा से RNN NEWS के लिए मनोज दिनकर की रिपोर्ट।Watch RNN NEWS CG 01 09 2018/कोरबा जिला अस्पताल के एक अधिकारी 100 रुपए का रिस्वत लेते कैमरा में हुआ कैद। With HD Quality

    News video | 306 views

  • Watch RNN NEWS CG 18 09 2018/जांजगीर मुड़पार खिशोरा के सरपंच के विरुद्ध पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव रखा। Video
    RNN NEWS CG 18 09 2018/जांजगीर मुड़पार खिशोरा के सरपंच के विरुद्ध पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव रखा।

    नवागढ़ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़पार खिशोरा के सरपंच श्रीमती दुरपतीबाई साहू के विरुद्ध सभी 18 पंचों ने सरपंच की मनमानी से तंग आकर अविश्वास प्रस्ताव करके सरपंच पद से बेदखल कर दिया पंचों का कहना है कि सरपंच श्रीमती दुरपति बाई साहू ने कभी भी ग्राम सभा में पंचों की राय नहीं ली तथा कोई भी कार्य में उनसे सहमति नहीं ली वह किसी भी कार्य को अपने मनमाने ढंग से कर रही थी नवागढ़ तहसीलदार अराधना प्रधान ने बताई कि सरपंच के अविश्वास प्रस्ताव में कुल 18 पंच मौजुद थे जिसमें चुनाव के दौरान 18 में से एकमत रिजेक्ट हुए और बाकी 17 मत सरपंच के विरुद्ध पड़े।सरपंच श्रीमती दुरपती साहू को एक भी मत नहीं मिला जिससे सभी पंचो मे आनंद का माहौल बना हुआ है। जांजगीर से Rnn न्यूज़ के लिए भरत चौहान की रिपोर्ट।Watch RNN NEWS CG 18 09 2018/जांजगीर मुड़पार खिशोरा के सरपंच के विरुद्ध पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव रखा। With HD Quality

    News video | 410 views

  • Watch RNN NEWS CG 07 10 2018/जांजगीर के शक्ती क्षेत्र में  भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद। Video
    RNN NEWS CG 07 10 2018/जांजगीर के शक्ती क्षेत्र में भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद।

    RNN NEWS CG 07 10 2018/जांजगीर के शक्ती क्षेत्र में क्राइम ब्रांच के टीम ने मारा छापा भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद।Watch RNN NEWS CG 07 10 2018/जांजगीर के शक्ती क्षेत्र में भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद। With HD Quality

    News video | 922 views

  • Watch RNN NEWS CG 26 10 2018/कोरबा- कोतवाली पुलिस की दबंगई फिर से सुर्खियों में सामने आई है। Video
    RNN NEWS CG 26 10 2018/कोरबा- कोतवाली पुलिस की दबंगई फिर से सुर्खियों में सामने आई है।

    Rnn न्यूज़ ब्रेकिंग:-26/10/2018.

    *कोरबा के कोतवाली पुलिस की दबंगई फिर से सुर्खियों में सामने आई है।*

    रात्रि कालीन में सफाई कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी गोपी चौधरी को कोतवाली पुलिस ने रात के वक्त गस्त के दौरान जुआ खेलने की झूठी आरोप में गिरफ्तार करके पिटाई करते हुए कोरबा कोतवाली में गिरफ्तार कर लिया गया है।

    सफाई कर्मचारियों ने कोरबा कोतवाली थाने का घेराव कर दिया गया है और कोरबा शहर की साफ सफाई बंद करने का ऐलान भी कर दिया है

    वही सफाई कर्मचारियों का जिलाध्यक्ष सिकन्दर उसर वर्षा का कहना है कि हमारे सफाई कर्मचारी लोग दिन में दो शिफ्ट में कार्य करते है सुबह और रात के वक़्त अगर कोरबा शहर में सफाई बंद हो जाये तो गंदगी का अंबार लग जायेगा ।फिर भी हमारे सफाई कर्मचारी रात को कार्य मे लगे रहते है अगर इस तरह से पुलिस वाले लोगो को आये दिन झूठे आरोप में गिरफ्तार करते रहेंगे तो पुलिस के ऊपर भरोसा ही मिट जाएंगे। वही पुलिस वाले ने गोपी चौधरी को शक के आधार पर उनका पर्स की तलासी लिया गया तो उनके पर्स में 5000 नगदी बरामद हुआ जिसको ले लिया गया।अब देखना होगा कि इन पुलिस वाले के ऊपर शासन क्या कार्यवाही करते है।Watch RNN NEWS CG 26 10 2018/कोरबा- कोतवाली पुलिस की दबंगई फिर से सुर्खियों में सामने आई है। With HD Quality

    News video | 282 views

  • Watch RNN NEWS CG 03 11 2018/जांजगीर/ग्राम कुथुर में अखंड नवधा रामायण का समापन। Video
    RNN NEWS CG 03 11 2018/जांजगीर/ग्राम कुथुर में अखंड नवधा रामायण का समापन।

    रिपोर्टर-भुपेन्द्र यादव
    जांजगीर चांपा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम कुथूर में अखंड नवधा रामायण का समापन आज शनिवार को हुआ कुथुर में अखंड नवधा रामायण लगातार ६५ वर्षों से चलता आ रहा है इस बीच अनेक मानस प्रेमी व कलाकारों ने पहुंचकर गीत संगीत के जरिए राम नाम का गुणगान किया अखंड नवधा रामायण का आयोजन 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मानस गायन किया गया आज 3 तारीख को पूरे गांव वाले मिलकर सतधारा नहाया गया वहीं कुंवारी भोज कराया गयाWatch RNN NEWS CG 03 11 2018/जांजगीर/ग्राम कुथुर में अखंड नवधा रामायण का समापन। With HD Quality

    News video | 500 views

  • Watch RNN NEWS CG 02 09 2018/जांजगीर चापा में यादव समाज के द्वारा एक विशाल बाइक रैली निकाली गई। Video
    RNN NEWS CG 02 09 2018/जांजगीर चापा में यादव समाज के द्वारा एक विशाल बाइक रैली निकाली गई।

    RNN NEWS CG 02 09 2018/जांजगीर चापा में यादव समाज के द्वारा एक विशाल बाइक रैली निकाली गई। जांजगीर चापा से RNN NEWS के लिए राम नगारची की रिपोर्ट।Watch RNN NEWS CG 02 09 2018/जांजगीर चापा में यादव समाज के द्वारा एक विशाल बाइक रैली निकाली गई। With HD Quality

    News video | 343 views

  • Watch RNN NEWS CG 19 09 2018/जांजगीर के जैजेपुर में संस्कार  विद्यालय में स्वच्छता  अभियान की रैली निकाली। Video
    RNN NEWS CG 19 09 2018/जांजगीर के जैजेपुर में संस्कार विद्यालय में स्वच्छता अभियान की रैली निकाली।

    जांजगीर चांपा जिले के विकास खंड जैजैपुर में संस्कार भारती उच्च० माध्यमिक विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान की रैली निकालकर लोगों में जागरूकता की ज्योति जगाई साथ में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं समस्त स्टाफ समेत स्कूल संचालक श्री काशीराम चंद्रा जी ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान रैली में शामिल थे उनका संदेश यह है की स्वच्छता ही सेवा है। जन जन का है यह नारा,। पर्यावरण को स्वच्छ हमारा।। जैजैपुर से चन्द्रा कुमार चन्द्रा की रिपोर्ट आर एन एन न्यूज़ जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़Watch RNN NEWS CG 19 09 2018/जांजगीर के जैजेपुर में संस्कार विद्यालय में स्वच्छता अभियान की रैली निकाली। With HD Quality

    News video | 337 views

  • Watch RNN NEWS CG 09 10 2018/जांजगीर जिले के ग्राम पंचायत सिंघुल में फिर एक बार फर्जी मामला हुआ उजागर। Video
    RNN NEWS CG 09 10 2018/जांजगीर जिले के ग्राम पंचायत सिंघुल में फिर एक बार फर्जी मामला हुआ उजागर।

    जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघुल के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ के पास रोजगार सहायक द्वारा फर्जी मास्टर रोड बनाकर राशि भुगतान करने की शिकायत की थी ग्रामीणों का आरोप है की प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत फर्जी मास्टर रोल बनाकर अयोग्य व्यक्तियों का मजदूरी का भुगतान किया गया है जबकि जीन व्यक्तियों ने मजदूरी की है उनको अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है इस संबंध में रोजगार सहायक ने बताया कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं सभी को राशि का भुगतान कर दिया गया है वहीं जांच के लिए आए अधिकारी ने कहा कि मेरे द्वारा सभी हितग्राहियों का बयान लेकर जनपद पंचायत में सौंपा जाएगा।Watch RNN NEWS CG 09 10 2018/जांजगीर जिले के ग्राम पंचायत सिंघुल में फिर एक बार फर्जी मामला हुआ उजागर। With HD Quality

    News video | 3052 views

  • Watch RNN NEWS CG 27 10 2018/जांजगीर-चाम्पा/भाटिया केबल कंपनी की फिर पकड़ी गई चोरी। Video
    RNN NEWS CG 27 10 2018/जांजगीर-चाम्पा/भाटिया केबल कंपनी की फिर पकड़ी गई चोरी।

    जब्त किये गए उपकर स्टार चैनल के अधिकृत कर्मचारी सुखचैन सिंह

    भाटिया केबल कंपनी की फिर पकड़ी गई चोरी केबल के जरिए ग्राहकों तक मनोरजंन व ज्ञानवर्धक जानकारी प्रेषित करने के नाम पर भाटिया केबल कंपनी यानी BCC नामक केबल कंपनी की कारगुजारी फिर से उजागर हुई है। जांजगीर में पुलिस ने छापामार कर BCC के कांट्रोल रूम में लगे उपकरणाों को जब्त कर लिया हैं। साथ ही संचालक राजेश बंसोड के विरूद्ध काॅपी राइट एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

    जांजगीर कोतवाली पुलिस ने कचहरी चौक गिरजा होटल के पास में स्थित BCC चैनल के कंट्रोल रूम के से जप्त किया है! स्टार चैनल नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत कर्मचारी सुखचैन सिंह ने जांजगीर कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि बीसीसी द्वारा जांजगीर में उनके चैनलों को चोरी से प्रसारित किया जा रहा है उन्होंने बताया कि BCC कंपनी के साथ किया गया एग्रीमेंट खत्म हो गया था, कंपनी द्वारा BCC प्रबंधन को नोटिस दिया गया था! लेकिन एग्रीमेंट ना कर संचालन डीटीएच के माध्यम से चोरी से चैनलों का प्रसारण कर रहे थे! सुखचैन सिंह ने बताया कि BCC संचालक द्वारा स्टार चैनल के साथ धोखाधड़ी की जा रही है! जांजगीर कोतवाली पुलिस ने BCC के संचालक बिलासपुर निवासी राजेश बंसोड के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर चोरी से प्रसारित किया जा रहा चैनलों के उपकरण को जब्त कर लिया है!Watch RNN NEWS CG 27 10 2018/जांजगीर-चाम्पा/भाटिया केबल कंपनी की फिर पकड़ी गई चोरी। With HD Quality

    News video | 660 views

Vlogs Video

Commedy Video