जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत 12 सरकारी अधिकारियों को कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इन सभी अधिकारियों पर जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में हुई हिंसा को भड़काने का आरोप है। बर्खास्त किए गए लोगों में कश्मीर यूनिवर्सिटी के सहायक रजिस्ट्रार भी शामिल हैं। इनके अलावा शिक्षा, रेवेन्यू, स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग और खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारी हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य के संविधान के आर्टिकल 126 के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया है...राज्य पुलिस ने इन अधिकारियों की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का ब्योरा तैयार दिया था, जिसे राज्य के मुख्य सचिव के पास भेजा गया..जिसके बाद उन्होंने संबंधित विभागों के प्रमुखों को इन लोगों की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया है...आपको बता दें कि कश्मीर में बुरहानी वानी के एनकाउंटर के बाद के बाद से घाटी में अशांति बरकरार है.य..104 दिनों से यहां कर्फ्यू जारी है...जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त है...आपको बता दें कि हिंसक झड़पों में अब तक 90 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हज़ारों लोग घायल हुए है।---
Watch DBLIVE | 20 October 2016 | J&K: govt sacks 12 officials for anti-national activities With HD Quality.
...दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि जजों का फोन टैप हो रहा है. दिल्ली हाईकोर्ट के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदी में उन्होंने दावा किया कि जजों के साथ अपनी बैठकों में उन्होंने ‘जजों को आपस में एक-दूसरे से यह कहते हुए सुना है कि उन्हें फोन पर बात नहीं करनी चाहिए, क्योंकि उन्हें टैप किया जा सकता है।’ सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब उन्होंने जजों को बताया कि उनके फोन टैप नहीं किए जा सकते, तो ‘उन्होंने जवाब में कहा कि सभी फोन टैप किए जा सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि यह बात सच है या नहीं लेकिन इस बात का डर व्यापक तौर पर फैला हुआ है। अगर यह सच है कि फोन टैप किए जा रहे हैं, तो जजों को प्रभावित किया जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है...उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के लिए न्यायपालिका की स्वतंत्रता मूलभूत है और इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
Watch DBLIVE | 31 October 2016 | DBLIVE | 31 October 2016 | Judges' Phones Tapped, Alleges Arvind Kejriwal With HD Quality
News video | 940 views
ब्रिक्स सम्मेलन के मंच से आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा जोर-शोर से उठाया है। मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर आतंकवाद के मुद्दे पर उसे घेरते हुए कहा कि विडंबना है कि हमारे पड़ोस में आतंकवाद की जन्मभूमि है। हमारी समृद्धि के लिए आतंकवाद सबसे गंभीर खतरा है। कुछ देश ना सिर्फ आतंकियों को पनाह देते हैं, बल्कि आतंकी मानसिकता भी पालते हैं। मोदी ने ब्रिक्स देशों से अपील की कि वह सभी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों। साथ ही मोदी ने यह भी कहा कि आतंकी मानसिकता सरेआम दावा करती है कि राजनीतिक फायदों के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल जायज़ है। हम इस मानसिकता की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। आज बढ़ता आतंकवाद मिडिल ईस्ट, वेस्ट एशिया यूरोप और साउथ एशिया के लिए बड़ा खतरा बन गया है। इस बैठक में पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन और विकास के मुद्दे पर भी बात रखी। मोदी ने कहा कि ब्रिक्स शांति,बदलाव और उद्देश्यपूर्ण गतिविधि की दिशा में एक आवाज़ है।---
एंकर-आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में चीन और रूस का साथ भारत के लिए बड़ी मदद बन सकता है। भारत अंतरराष्ट्रीय मंच से पाकिस्तान को आतंवाद के मुद्दे पर अलग-थलग करने की हर संभव कोशिश में जुटा है।
Watch DBLIVE | 16 October 2016 | BRICS Summit 2016 Goa With HD Quality
News video | 994 views
- कबड्डी विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने थाइलैंड को भारी अंकों की बढ़त से हराकर फाइनल में खुद का नाम दर्ज करा लिया है। और अब कबड्डी विश्व कप में अपनी बादशाहत को बरकरार रखने के लिए भारत आज ईरान से भिड़ेगा। अगर फाइनल मुकाबले में भारत जीतता है तो ऐसा आठवीं बार होगा जब कबड्डी विश्व कप का ताज भारत के नाम होगा। आपको बता दें कि कल थाइलैंड के साथ हुए सेमाफाइनल मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को 53 अंकों के भारी अंतर से हरा दिया था। कल के मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को 73-20 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया। जहां उसका मुकाबल ईरान से होगा। ईरान ने कोरिया को पहले सेमीफाइनल में 28-22 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है। भारत को अपने पहले मुकाबले में कोरिया के खिलाफ अप्रत्याशित हार झेलने को मिली थी, लेकिन उसके बाद भारत ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए अपने सभी मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल के अहम मुकाबले में थाइलैंड के खिलाफ खेलते हुए भारत ने लगातार पांच अंक हासिल किए। शुरुआत में थाईलैंड के कप्तान खोमसाम थोंकखाम ने अपनी टीम का खाता खोला। भारत ने फिर तीन लगातार अंक लेते हुए स्कोर 8-1 कर लिया। विपक्षी कप्तान ने एक बार फिर सफल रेड डालते हुए अपनी टीम के लिए अंक हासिल कर स्कोर 2-8 कर लिया। थाई खिलाड़ियों के पास भारत के आक्रामक खेल का कोई जबाव नहीं था। भारत ने लगातार अंक लेना जारी रखा और पहले हाफ की समाप्ति तक 36-8 की बढ़त ले ली। दूसरे हॉफ में दर्शकों को बस अंतिम मिनट का इंतजार था।
Watch DBLIVE | 22 October 2016 | Kabaddi World Cup 2016 Final: Iran looking to exact revenge on India With HD Quality
News video | 1609 views
अमेरिकी लेखक पॉल बीटी को उनके उपनयास ‘द सेलआउट’ के लिए अंग्रेजी साहित्य के सबसे बड़े सम्मान यानी मैन बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही पॉल पहले अमेरिकी लेखक बन गए हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है। साहित्यिक पुरस्कार के तहत पॉल को 50,000 पाउंड की राशी दी गई । ‘द सेलआउट’ उपन्यास में एक अफ्रीकी अमेरिकी व्यक्ति की कहानी बयां की गई है। इस उपन्यास में जातिगत समानता के मुद्दे को व्यंग्यात्मक तरीके से परोसा गया है। जूरी की मानें, तो किताब में जिस ढंग से लॉस एजिलिस का चित्रण किया है वो वाकई हैरान करने वाला और मज़ेदार है। उपन्यास के जरीए पॉल ने बेदह ईमानदार और भोले हीरो के जरीए भ्रष्ट दुनिया के प्रति अपना नजरिया रखा है। इस पुरस्कार के लिए जिन लेखकों को छांटा गया था, उनमें दो ब्रितानी, दो अमेरिकी, एक कनाडाई और एक ब्रितानी-कनाडाई लेखक शामिल थे, लेकिन पॉल की ‘द सेलआउट’ ने मैडेलीन थीन के डू नॉट से वी हैव नथिंग समेत पांच उपन्यासों को पछाड़कर यह पुरस्कार अपने नाम किया।
Watch DBLIVE | 26 October 2016 | Paul Beatty wins Man Booker prize 2016 With HD Quality
News video | 853 views
Shivaay Trailer 2016 - Ajay Devgan, Sayesha Saigal - Releasong On October 28th, 2016 - Bollywood actor Ajay Devgn has donned director's hat yet again. 'Shivaay' is Ajay's second venture as a director, after his 2008 movie 'U Me Aur Hum'.He is busy shooting for action sequences for his upcoming film 'Shivaay' and he unveiled the first look from the film. In the picture, Ajay Devgn is seen hanging off the cliff with just a support of a single rope. With this stuntman act, Ajay Devgn seems to be trying to overcome his fear of heights.
Entertainment video | 23066 views
Bank Chor Movie 2016 - Riteish Deshmukh, Rhea Chakraborty & Vivek Oberoi Releasing October 2016.
Entertainment video | 34264 views
Watch DB LIVE | 19 OCTOBER 2016 | Kabaddi World Cup 2016: India Thrash England 69-18 to Enter Semis With HD Quality
News video | 2539 views
- भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है। मैच के पांचवे दिन भारत ने इंग्लैंड को 246 रनों से करारी शिक्सत दी। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड के सामने विशाल स्कोर खड़ा करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 455 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं जवाब में इंग्लैंड टीम 255 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 204 रनों का स्कोर बनाया और इस तरह टीम इंडिया को 404 रनों की विशाल बढ़त मिल गई। चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 158 रनों पर ही सिमट गई और भारत ने यह मैच 246 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। आपको बता दें कि आर अश्विन ने पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट हासिल किए थे, जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट हासिंल किए। वहीं पहला टेस्ट खेले रहे स्पिनर जयंत यादव ने कुल 4 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए।
Watch DBLIVE | 21 Nov 2016| DBLIVE | 21 Nov 2016| India beat England by 246 runs in 2nd Test Match With HD Quality
News video | 2481 views
1902 में भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता जयप्रकाश नारायण का जन्म बलिया में हुआ था। उन्हें 1970 में इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है। इन्दिरा गांधी को प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिये उन्होने 'सम्पूर्ण क्रांति' नामक आन्दोलन चलाया था। वे समाज-सेवक थे, जिन्हें 'लोकनायक' के नाम से भी जाना जाता है। 1999 में उन्हें मरणोपरान्त भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें समाजसेवा के लिये 1965 में मैगससे पुरस्कार भी प्रदान किया गया था। पटना के हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखा गया है। दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा अस्पताल 'लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल' भी उनके नाम पर है।
1942 में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुआ था। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी जगत के मशहूर कवि थे। अमिताभ का नाम पहले इंकलाब रखा गया था, लेकिन उनके पिता के साथी रहे कवि सुमित्रानंदन पंत के कहने पर उनका नाम अमिताभ रखा गया। हिन्दी सिनेमा में चार दशकों से ज्यादा का वक्त बिता चुके अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्मों से ‘एंग्री यंग मैन’ की उपाधि प्राप्त है। वे हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली अभिनेता माने जाते हैं। उन्हें लोग ‘सदी के महानायक’ के तौर पर भी जानते हैं और प्यार से बिगबी, शहंशाह भी कहते हैं।
News video | 852 views
पाकिस्तान को अंतराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग करने की भारत की नीति से पाक पूरी तरह तिलमिला गया है...और अब खबर है कि पाकिस्तान भारत की स्ट्रेटजी का जवाब देने के लिए नए रास्ते खोज रहा है। उरी हमले के बाद भारत समेत 5 देशों ने इस्लामाबाद में होने वाली सार्क समिट का बायकॉट कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान अब भारत के दबदबे वाले सार्क के मुकाबले नया इकोनॉमिक ग्रुप बनाना चाहता है। पाक मीडिया में छपी एक खबर के मुताबिक पाकिस्तान चीन के साथ साउथ एशियन इकोनॉमिक अलायंस बनाना चाहता है।... डॉन की छपी रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क में मौजूद पाकिस्तान के पार्लियामेंट्री डेलिगेशन ने इस नए फ्रंट को खड़ा करने का खुलासा किया है पाकिस्तानी सांसद मुशाहिद हुसैन सैयद ने कहा 'दुनिया में साउथ एशिया उभर रहा है। इसमें चीन, ईरान और आसपास के पडोसी देश शामिल हैं। ऐसे में, सभी देशों को साथ लाया जा सकता है...वहीं पाकिस्तान के अन्य डिप्लोमैट ने बताया, 'ये प्लानिंग पाक को दुनिया से अलग-थलग करने की भारत की स्ट्रैटजी को काउंटर करने के लिए है। इससे नवाज सरकार को काफी मदद मिलने की उम्मीद है।'
Watch DBLIVE | 13 October 2016 | Pakistan pushing for bigger SAARC to counter India With HD Quality
News video | 872 views
মানুহৰ জীৱনৰ ধৰ্ম আৰু কৰ্ম কিহৰ দ্বাৰা পৰিচালিত হয়?
Vlogs video | 1291 views
ভগৱান শ্ৰীকৃষ্ণৰ জীৱন দৰ্শনৰ পৰা আমি কি কি কথা শিকা উচিত?
Vlogs video | 1314 views
চুতীয়া শব্দৰ উৎপত্তি আৰু চুতীয়া সকলৰ ইতিহাস
Vlogs video | 1114 views
Neel Akash live music show 2024 Rongali Bihu || Asin Ayang mane ki? ||
Vlogs video | 1360 views