3 SEP N 7Monday meeting held under the chairmanship of Deputy Commissioner Harikesh Meena

710 views

विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों की प्रगति समीक्षा को लेकर मंडे मीटिंग हमीर भवन में उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रत्तन गौतम, एसडीएम डा0 चिरंजी लाल, सहायक आयुक्त उपायुक्त राज किशन के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त ने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद हमीरपुर को हमीरपुर शहर में स्थित सभी पार्कों को विकसित करने , शहर में मुख्य स्थानों पर स्वच्छता को लेकर साईनेज बोर्ड स्थापित करने तथा नगर परिषद के हर वार्ड में पार्क का निर्माण करने के निर्देश दिए।


Watch 3 SEP N 7Monday meeting held under the chairmanship of Deputy Commissioner Harikesh Meena With HD Quality.

You may also like

Entertainment Video

Commedy Video