Ranchi,BJP से विचार नहीं मिलने के कारण Ajsu हुयी अलग★संकल्प पत्र किया जारी ( सुदेश महतो )

446 views

#Sona News# मैं इस संकल्प पत्र को झारखण्ड के महान सपूतों और आंदोलन के उन वीर शहीदों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने झारखण्डियों के मान-सम्मान, हक व अधिकार तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए जीवन न्योछावर कर दिया. यह संकल्प पत्र झारखण्ड के जनसाधारण को समर्पित करता हूं, जिन्हें हम सिर्फ मतदाता नहीं, राजनीति और शासन का पहला भागीदार बनाना चाहते हैं. महात्मा गांधी के समग्र चिंतन और दर्शन के केंद्र गांव रहे. लिहाजा यह संकल्प पत्र स्वराज को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की उस अवधारणा के लिए भी समर्पित है,जिसमें उन्होंने तय किया किया, 'स्वायत्त पंचायती व्यवस्था में ही सच्ची प्रजातांत्रिक छवि देखी जा सकती है. लोकतंत्र की बुनियाद नीचे से मजबूत होते हुए ऊपर तक जाए. शक्ति का केंद्र बिंदु आम आदमी और उसका समूह हो, जो आपसी संबंधों से जुड़ा रहे. साथ ही तरक्की की कसौटी वह आम आदमी बने, जो तमाम सुविधाओं से वंचित है.'

बाईट,सुदेश कुमार महतो
केंद्रीय अध्यक्ष, आजसू पार्टी

Ranchi :
आगामी झारखंड विधान चुनाव के लिए आजसू पार्टी भी पूरी तरह से तैयार हो गई है बीजेपी से अलग चुनाव लड़ने की राह पर चल पड़ी है और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी पूर्व मंत्री उमा शंकर रजक आजसू के पदाधिकारी आजसू केंद्रीय कार्यालय में घोषणा पत्र जारी की। घोषणा पत्र मैं जो बात शामिल की गई है झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा मिले राज्य के स्नातक पास युवकों को 21 सो रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा अगर आजसू पार्टी सत्ता में आती है.

You may also like

News Video

Vlogs Video