नार्थ दिल्ली स्पेशल स्टाँफ टीम के हत्थे चढा हाईटेक चोरो के गैंग । आँनडीमांड लग्जरी गाड़ीयो के चोरी कर उसे युपी और दुसरे राज्यो में बेचा करते थे इनके पास के 10 लगग्जरी गाड़ी औऱ 50 गाड़ीयो की चाभीयो के साथ चोरी में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रोनिक्स टूल्स बरामाद किया है । पुलिस के जाँच में पता चला है कि अबतक ये 500 से ज्यादा गाड़ी चोरी कर बेच चुके है ।
नॉर्थ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ हत्थे चढे ये शातीर वाहन चोर गिरोह पुलिस के लिए कई महिनो से सिर का दर्द बना था , इसका मास्टर माईंड मोहसिन औऱ इसके दो साथी असलम औऱ अस्फाक दिल्ली के पाँश इलाको से आँन डीमांड लग्जरी कारों ki चोरी कर उसका चेंचिस नंबर बदल दिल्ली के आस-पास के इलाको में बेच देता था । ये शातीर चोर पलक झपकते इसीएम और डीसीएम इलेक्ट्रोनिक्स गजेट के माध्यम से कैसे किसी भी कार को खोल लेते
- हाल में ही पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये तीनो शातीर चोर तीमारपूर इलाके में चोरी की गाड़ी लेकर आ रहे थे उसके बाद स्पेशल स्टाँफ की टीम ने इन्हे ट्रैप कर धर दबोचा । जब इन तीनो से पुलिस ने सख्ती से पुछ ताछ की तो पता चला कि सिर्फ यही नही बल्की ये अबतक लगभग 500 गाड़ीयाँ चोरी कर चुके है और इनके पास 10 लग्जरी कारे इनके बताये हुए ठीकाने से बरामद किये गये जिनका चेचिस नंबर बदलने की तैयारी चल रही थी । पुलिस अधिकारीयो ने बताया कि ये महज 50 से ढेड लाख तक में ही आँन डीमांड गाड़ी चोरी कर बेच देते थे ।
पुलिस इन तीनों की गिरफ्तारी से यह दावा कर रही है कि पिछले दिनों हो रही वाहन चोरी की वारदातों में कमी आएगी और लोगों के वाहन सुरक्षित रहेंगे लेकिन देखना यह होगा कि यह दावे कितने सही साबित होते हैं...
Watch दिल्ली - नार्थ दिल्ली स्पेशल स्टाँफ टीम के हत्थे चढा हाईटेक चोरो के गैंग With HD Quality.