Tong-IL-Moo-Do Championship Rohini Delhi. टोंगिल-मू-डो चैंपियनशिप दिल्ली

1047 views

Story --
दिल्ली में रोहिणी सेक्टर 9 के सरकारी स्कूल में कोरियन गेम्स ताई क्वांडो के टोंगिल-मू-डो की इंटर स्कूल चैंपियनशिप आयोजित हुई । चैंपियनशिप में आसपास के कई स्कूलों की बच्चियों ने भाग लिया । यहां टोंगिल-मू-डो के भारत के इंटर नैशनल प्लेयर मुकुल चौधरी लड़कियों को फ्री में ताई क्वांडो की ट्रेनिंग देते है । यहां हॉल और बाकी व्यवस्था सरकार की तरफ से फ्री की गई है और काफी लडकिया यहां ताई क्वांडो की ट्रेनिंग ले रही है । इससे लड़कियों को पहले तो गेम्स में भागीदारी का अवसर मिल रहा है और इनमे से कुछ लड़कियां इस गेम्स में अपना कैरियर तक बना सकती है और देश का नाम तक रोशन कर सकती है । साथ ही लडकिया सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग इसमें ले रही है ये गेम सेल्फ डिफेंस का ही गेम है और इस कारण लडकिया बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं और ट्रेनर का यहां असली मकसद भी सेल्फ डिफेंस है ।
बाइट मुकुल चौधरी ट्रेनर
बाइट दो प्रतिभागी लड़कियां

वी ओ -- कुल मिलाकर पढाई के साथ साथ इस तरह की प्रतियोगिता भी बेहद जरूरी है.

You may also like

Vlogs Video

Commedy Video