नेताओं का Dope Test क्यों नहीं?

598 views

राज्य में नशे से मौतों का ग्राफ बढ़ा तो कैप्टन सरकार को हाथों पैरों की बन गई. मीडिया के इलावा हर तरफ़ नशे के मुद्दे पर सूबा सरकार की किरकिरी होने लगी ...ऐसे में स्थिति पर डैमेज कंट्रोल करते पंजाब के कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से कई नए फ़ैसले लिए गए। इनमें से एक फ़ैसला यह लिया गया कि राज्य में सरकारी मुलाजिमों की नियुक्ति के लिए डोप टैस्ट लाज़िमी होगा। यह भी फ़ैसला किया गया कि अब पुलिस मुलाजिमों को भी इसी घेरे में से गुज़रना पड़ेगा ...लेकिन जैसे ही सरकारी मुलाजिमों का डोप टैस्ट लाज़िमी हुआ तो लुकाई के अंदर नेताओं के डोप टैस्ट की माँग ने ज़ोर पकड़ लिया ...आखर माँग उठे भी क्यों ना..अगर सरकारी मुलाजिमों का डोप टैस्ट हो सकता है तो सियासतदानों का क्यों नहीं....जैसे ही नेतायों के डोप टैस्ट की माँग उठी तो अगले ही दिन आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा अपना डोप टैस्ट ही करवाने पहुँचे गए। अब इस मामले में आखिर कांग्रेस भी पीछे क्यों रहे, उधर पंचायत मंत्री तृप्त राजिन्दर बाजवा भी डोप टैस्ट करवाने पहुँचे हालाँकि सेहत कारणों के कारण उनका डोप टैस्ट नहीं हो सका।Watch नेताओं का Dope Test क्यों नहीं? With HD Quality.

You may also like

Vlogs Video

Commedy Video