Bindas Bol : जाटों की हुंकार, उप राष्ट्रपति धनकर जी का अपमान जाटों और किसानों का अपमान। #जन_संवाद

127 views

Bindas Bol : Bindas Bol : जाटों की हुंकार, उप राष्ट्रपति धनकर जी का अपमान जाटों और किसानों का अपमान। जन संवाद सुरेश चव्हाणके के साथ
#BindasBolLive #जन_संवाद #VicePresident #Dhankar #JatCommunity #breakingnews #livenews #sudarshanlive #TMC #KalyanBanerjee #JagdeepDhankar #RahulGandhi #Congress #ParliamentProtest #MakarDwar #KalyanBanerjee



#रामराज्य_युवा_यात्रा #RamRajyaYuvaYatra #Srilanka #Ayodhya #SrilankaToAyodhya #Yatra #SureshChavhanke #PradoshChavhanke #sudarshannews #bindasbol #sudarshanlive #BindasBollive #RamBhakt #Rammandir #madurai #tamilnadu #minakshitample

रामराज्य युवा यात्रा
श्रीराम वन गमन पथ से
श्रीलंका से अयोध्या
15 दिसंबर से 19 जनवरी

यात्रा के मुख्य उद्देश

१- युवाओं में श्रीराम जी के चरित्र का निर्माण व संस्कारों को बढ़ावा देना।

२- समाज के अंदर के रावणों का अंत करना।

३- परिवारों में प्रबोधन से एकता व आत्मीयता का निर्माण करना।

४- राष्ट्र-धर्म भक्ति को बढ़ावा देना।

५- वनवास के समय श्री राम जी को सहयोग करने वाले वनवासियों का धन्यवाद करना।(क्योंकी प्रभु श्रीराम जी रावन से युद्ध जीतने के बाद अयोध्या पुष्पक विमान से गए थे इसलिए वनवासियों को मिल नहीं पाए थे)

इस यात्रा का प्रसारण सुदर्शन न्यूज़ चैनल सहित कई न्यूज़ चैनलों, प्रादेशिक व धार्मिक चैनलों के साथ ही सभी सोशल मीडिया पर भी किया जायेगा। जाने माने यूट्यूबर भी यात्रा में सहभागी हो कर इसे करोड़ों लोगों तक पहुँचायेंगे।
यह यात्रा १५ दिसंबर को श्री लंका के अशोक वाटिका से प्रारंभ होगी। १७ दिसंबर को रामेश्वरम से गाड़ियों के साथ आगे बढ़ेगी। श्रीराम जी, सीता माता जी व लक्ष्मण जी वनवास में जिस वर पथ से गये थे उस पथ से १९ जनवरी को अयोध्या में पहुँचेगी, जहां 24 जनवरी तक वन गमन के तीर्थों की भव्य प्रदर्शनी लगाई जायेगी।
44 दिवस व 10 हज़ार किलोमीटर के मार्ग में 8 राज्य, कई नगरों व गाँवों में विभिन्न कार्यक्रम होंगे, जिसमें उस स्थान के वीडियो बना कर दिखाना, पूजा पाठ, भजन, प्रवचन,सत्संग से संदेश दिया जाएगा।
इस युवा यात्रा का नेतृत्व प्रदोष सुरेश चव्हाणके करेंगे, साथ में वनवास पथ पर 18 .

You may also like

News Video

Vlogs Video