Bindas Bol : Afzal का पेट फाड़ते Chhatrapati Shivaji Maharaj को दिखाना अपराध है ? | Suresh Chavhanke

136 views

Bindas Bol : अफजल का पेट फाड़ते Chhatrapati Shivaji Maharaj को दिखाना अपराध है ? | Suresh Chavhanke

#ShivajiMaharaj #AfzalKhan #ChhatrapatiShivajiMaharaj #Maharashtra #MaharashtraNews #Jihadi #Muslim

छत्रपती शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र मे शिवाजी महाराज का गुणगान गाना. या फिर अफजल खान के वध का नाट्यरूप मे वर्णन करना जिहादियों को खल गया...बुरा लग गया.. अफजल खान का वध उनके लिये धार्मिक भावना आहत करने का विषय बन गया...जी हां...महाराष्ट्र के अकोला शहर के...होमिओपॅथिक कॉलेज के अंदर जब महाविद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा था..इस दौरान लोककला पोवाडे मे शिवाजी छत्रपती शिवाजी महाराज को अफजल खान का वध करते दिखाया गया...वीर छत्रपति शिवाजी के शौर्य और पराक्रम पर तालिया बजने लगी....वीर शिवाजी के नारे लगने लगे...लेकिन ना जाने क्यों मुस्लिम छात्रों ने कॉलेज मे दंगा करना शुरू कर दिया....कहने लगे कि अफजल खान का वध देखकर उनकी भावनाएं आहत हो गई...नारेबाजी करने लगे...कहा कि हिंदू छात्र माफी मांगें...दरइसल सरकारी महाविद्यालय के इस कॉलेज में मुस्लिम छात्रों की संख्या 70 फीसदी है और 30 फीसदी हिंदू छात्र पढ़ते है....नतीजा आपके सामने है....बच्चे करते भी तो क्या...डरे हुए छात्रो ने स्टेज पर आकर सभी के सामने माफी मांगी....दुर्भाग्य ये है कि इतनी बडी घटना होने के बाद कॉलेज प्रशासन चुप है...



#sambhajinagar #live #maharashtra #maharashtranews #ramayana #nashik #sudarshannews #sudarshanlive #newslive #hindurashtra #sureshchavhanke #hindu #BindasbolBySureshChavhanke #BindasBolLive #livenews #sudarshanlive #breakingnews

Bindas Bol : Afzal का पेट फाड़ते Chhatrapati Shivaji Maharaj को दिखाना अपराध है ? | Suresh Chavhanke.

You may also like

Vlogs Video

Cooking Video