कोविड-19 अपडेट: कोरोनावायरस की तीसरी लहर लाएगी हिल स्टेशन की भीड़ | कोरोना थर्ड वेव

210 views

Covid-19 News Update : कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने बता दिया था कि भारतीय हेल्थ सेक्टर की असलियत क्या है ? ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की कमी ने कोरोनावायरस को और खतरनाक बना दिया जिसके कारण 4 लाख से ज़्यादा लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था । लेकिन आज ऐसा लग रहा है कि हम भारतीयों ने दूसरी लहर से कुछ सबक नहीं सीखा है। जिस दिन से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लॉक डाउन की पाबंदिया हटीं हैं तब से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी के लोगों की भारी भीड़ इन हिल स्टेशंस पर उमड़ रही है । ये सभी तसवीरें भारत के अलग अलग हिल स्टेशन की हैं। भारी भीड़ देख कर तो यही लगता है कि ये लोग कोरोनावायरस को बिलकुल भूल चुके हैं। बिना मास्क पहने आज हिल स्टेशन में बेड की तलाश कर रहे हैं ये वही लोग हैं जो कुछ महीने पहले दिल्ली मुंबई में हॉस्पिटल में बेड न मिलने पर सरकार को कोस रहे थे। इन से समझदार तो ये आठ साल का अमित है जो मैक्लोडगंज में बिना मास्क के दिख रहे सैलानियों को डाँट भी रहा है और मास्क पहनने के लिए कह भी रहा है। मौजूदा हालात में देश में जिस तरह से लोग पाबंदी हटने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं वहीँ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस बात पर गहरा दुख जाहिर किया है।

To Subscribe on Youtube: 

https://www.youtube.com/user/punjabkesaritv

Follow us on Twitter :
https://twitter.com/punjabkesari

Like us on FB:
 https://www.facebook.com/Pkesarionline/

कोविड-19 अपडेट: कोरोनावायरस की तीसरी लहर लाएगी हिल स्टेशन की भीड़ | कोरोना थर्ड वेव.

You may also like

Vlogs Video

Commedy Video